बड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

भुंतर एयरपोर्ट पर एनसीसी एयरविंग के छात्रों को मिलेगी एयरक्राफ्ट उड़ाने की सुविधाएं-सुंदर सिंह ठाकुर

कहा-50 करोड़ से कुल्लू के मौहल में बनेगा राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल

 

मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू महाविद्यालय उत्कृष्ठ छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

न्यूज मिशन

कुल्लू
कुल्लू महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य ससंदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।कुल्लू महाविद्यालय में पहुंचने पर  कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्य शिक्षकों व छात्राओं ने मुख्यतिथि सुंदर सिंह ठाकुर का भव्य स्वागत किया । इस अवसर परमुख्यतिथि सुंदर सिंह ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगीत विभाग की की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर कॉलेज की कार्यकारी प्रधानाचार्य सुजाता ने मुख्य अतिथि को कुलवी परंपरा अनुसार कुलवी टोपी शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत की गई। वही इस मौके पर मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक क्षेत्र खेल गतिविधि व विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित किया। जिसमें वीएससी थर्ड ईयर कक्षा में ज्योतिका प्रियंका हृषिता शर्मा रिया ठाकुर स्वाति देवी भारती शर्मा सुदर्शना ठाकुर दीक्षा भारद्वाज पंकज चेतना परमार श्रेया ठाकुर कनुप्रिया हर्ष गुप्ता आदि छात्राओं को सम्मानित किया। वही बीएससी सेकिंड ईयर में साहिल आरुषि ठाकुर माला देवी कल्पना ठाकुर निवेदिता शर्मा तमन्ना ठाकुर आकांक्षा ठाकुर भानु प्रताप सिंह भारतीय नेगी ललिता ठाकुर अकाश प्रिया रीना सुजाता शैलजा ठाकुर श्वेता ठाकुर आदि को सम्मानित किया। वही बीएससी फर्स्ट ईयर में विनस चौधरी अक्षय कुमार जानवी ठाकुर कीर्त शिवानी रक्षा देवी संजना ठाकुर तेजल ठाकुर मुस्कान ठाकुर सिया ठाकुर कला देवी अभिनव सेन, बीकॉम थर्ड ईयर शिविका कपूर प्रदीप नेगी जानवी शर्मा प्रकाश और रितिका कुमारी को सम्मानित किया। वही बीकॉम सिकंड ईयर में अक्षिता ठाकुर हिना देवी माननीय दविंद्र करण विशाली राणा विशाल ठाकुर को। बीकॉम फर्स्ट ईयर में अभिषेक शर्मा, और ईशा को। थर्ड ईयरमें प्रियम अंकुश जीवन सिंह शालू विशाल वर्मा गीतांजलि इशिता सूर श्रेया आदि छात्रों को सम्मानित किया। वही दिए सेकंड ईयर में कृतिका कृतिका तानिया मंत्र दीक्षा ठाकुर भाग सिंह कमलेश मुस्कान ठाकुर अमृता ठाकुर मृनल ठाकुर रिया शर्मा इशांत शर्मा आदि छात्रों को सम्मानित किया गया वही। फर्स्ट ईयर में संजना तनुजा देवी पृथ्वीराज तमन्ना शर्मा दीक्षा कुमारी शबनम पूजा आदि छात्रों को सम्मानित किया गया। वही एयर विंग में कृतिका राजेश कुमार विपुल पराशर जतिन ठाकुर गुनगुन उमेश ठाकुर शिवानी चौहान अदिति शर्मा आदि छात्रों को सम्मानित किया गया। वही एनसीसी आर्मी विंग में विकास राणा हरनाम सिंह उर्मिला सानिया सृष्टि पंडित कुसुम दिव्या किरण आदि को सम्मानित किया गया। यूथ फेस्टिवल मैं दूसरे स्थान पर रही इंडियन क्लासिकल सोलो में अर्पिता को और लक्ष्मी ठाकुर को। सॉन्ग में तीसरे स्थान पर रहने के लिए सम्मानित किया गया।

वीओ-मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहाकि प्रदेश सरकार शिक्षा के ढांचे को सदृड़ करने की प्रयास कर रही है और आने बाले  बजट में प्रदेश की हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे वोर्डिंग स्कूल 50 करोड़ रूपये की लगात से 50 वीघा भूमि पर बनाए जाएगे। जिसमें छात्र छात्राओं को  पढ़ाई  के लिए बेहतरीन सुविधाए मिलेगी।उन्होंने कहाकि पढ़ाई  स्कील डवैल्पमेंट पर आधारित हो ताकि भबिष्य में रोजगार के लिए भी सक्षम हो ।उन्होंने कहाकि आगामी बजट में पर्यटन को विकसित करने के लिए योजनाओं पर काम होगा जिससे पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके।  उन्होंने कहाकि आने बाले समय में साईस की कक्षाएं भी शुरू की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now