देशभर में गांधी शिल्प बाजार के माध्यम से हस्तशिल्प कारीगरों की आर्थिकी हो रही मजबूत-सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- प्रदेश सरकार भी बजट में हस्तशिल्प कारीगरों के लिए करेगी विशेष प्रावधान
ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में गांधी शिल्प बाजार का मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने किया विधिवत शुभारंभ
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में बस्तर मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने किया इस अवसर पर हिल्स क्वीन को ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्षदौलत ठाकुर ने मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर का लाल टोपी बैंड का स्वागत किया। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने गांधी शिल्प बाजार में देशभर के 14 राज्यों से आए हस्तशिल्प कारोबारियों के स्टॉल का अवलोकन भी किया इस दौरान उन्होंने कुल्लू की जनता से गांधी शिल्प बाजार में हथकरघा हस्तशिल्प उत्पादों को खरीद कर हस्तशिल्प कारीगरों की आर्थिकी सुदृढ़ करने में अपना योगदान देने की अपील की।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के सौजन्य से ऐतिहासिक ठाकुर मैदान में 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया गया है जिसमें देशभर के 14 राज्यों के हस्तशिल्प कारीगर अपने उत्पादों की बिक्री के लिए आए हैं उन्होंने कहा कि हिल्स क्वीन कोऑपरेटिव सोसायटी के माध्यम से देशभर के हस्तशिल्प कारीगरों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए गांधी शिल्प बाजार के माध्यम से आर्थिकी सुदृढ़ की जा रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार यहां पर गांधी शिल्प बाजार में हस्तशिल्प उत्पाद बहुत आकर्षक है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में पर्यटक भी बहुत बड़ी संख्या में आते हैं ऐसे में जितने भी देशभर के हस्तशिल्प कारीगर गांधी शिल्प बाजार में आए हैं उनका अच्छा कारोबार हो इसके लिए क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़कर इस गांधी सिर्फ बाजार में हस्तशिल्प कारीगरों को प्रोत्साहन देने के लिए उत्पाद खरीदें जिससे किनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो सके ।
राजस्थान से आई कारीगर संजय सुराणा ने कहां की वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा हस्तशिल्प कारीगरों के लिए हर साल गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया जाता है जिसमें देशभर के हस्तशिल्प कारीगरों को प्रस्थान दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा हस्तशिल्प कार्यक्रमों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए फ्री में शटल और आने जाने का खर्चा भी दिया जाता है। अमेरिका की देशभर में हस्तशिल्प कारीगर हाथों के द्वारा विभिन्न तरह के उत्पाद प्यार करते हैं जिसके लिए वस्त्र मंत्रालय के द्वारा मार्केटिंग के लिए गांधी शिल्प बाजार के माध्यम से सुविधा प्रदान की जाती है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा इस बार के बजट में हस्तशिल्प कारीगरों के लिए इस तरह के गांधी शिल्प बाजार ज्यादा लगाने के लिए प्रावधान किया गया है जिससे हस्तशिल्प कार्यक्रमों क आमदनी में बढ़ोतरी हो सके
लाहौल स्पीति के स्थानीय हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कारीगर बलदेव शर्मा ने कहा कि सरकार के द्वारा हथकरघा कारोबार से जुड़े लोगों के लिए निशुल्क स्टॉल लगाकर मार्केटिंग के लिए व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि गांधी शिल्प बाजार के माध्यम से लोकल हथकरघा कारोबारियों को अपने उत्पाद बेचने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म मिल रहा है जिससे उनका रोजगार चल रहा है उन्होंने कहा कि वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा हथकरघा कारोबार से जुड़े लोगों को आर्थिकी मजबूत करने के लिए सराहनीय प्रयास किए गए हैं इसके लिए लोगों को स्वरोजगार के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है