मणिकर्ण की घटना में आरोपियों पर कारवाई करे सरकार: अमित सूद
प्रदेश में बढ़ रही हिंसा पर घेरी सरकार
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू के मणिकर्ण में रविवार रात पंजाब के युवकों के द्वारा जो मारपीट व हुड़दंग मचाया गया। वह घटना निंदनीय है और इस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए। हिमाचल प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी अमित सूद ने बताया कि इस तरह से सरेआम हुई घटना से पुलिस व सरकार की कार्यप्रणाली कटघरे में खड़ी हो गई है और इस मामले में अभी तक पुलिस प्रशासन के द्वारा भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सोमवार को सीपीएस सुंदर ठाकुर भी मणिकरण पहुंचे। लेकिन उनकी ओर से भी कोई खास दिशा निर्देश पुलिस प्रशासन को जारी नहीं हुए। जिसका नतीजा यह है कि पंजाब के युवकों के खिलाफ घाटी के लोगों में खासा आक्रोश है जिससे मामला कभी भी गंभीर हो सकता है। उन्होंने कहा कि होली उत्सव को लेकर हर साल हजारों की संख्या में पंजाब से श्रद्धालु मणिकरण पहुंचते हैं। तो ऐसे में सरकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि बीते कुछ दिनों से बाहरी राज्यों के पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों के साथ मारपीट के मामले भी सामने आ रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार इस मामले में बिल्कुल भी गंभीर नहीं दिखी। जिसका नतीजा यह है कि मारपीट की घटनाएं तेज हुई और पुलिस भी उन मामलों में कुछ खास कार्रवाई नहीं कर पाई। देर रात मणिकर्ण में पांच लोग इस हमले में घायल हुए, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए और लोगों के घरों पर पत्थराव हुआ, लेकिन पुलिस दोपहर तक केवल बैठकें करती रही। उन्होंने आरोप लगाया कि गत दिन भी मनाली में ग्रीन टैक्स बैरियर पर पंजाब के युवाओं ने हंगामा किया, इससे पहले मंडी में युवक से मारपीट हुई। हर वर्ष पंजाब से आने वाले यह हुड़दंगी प्रदेश की शांति काे खराब करते हैं लेकिन पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई न करने का नतीजा है । उन्होंने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई न हुई तो भाजपा खामोश नहीं बैठेगी और प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं किया जाएग।