सुखविंदर सिंह सुक्खू तालाबंदी वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाने जाएंगे -जयराम ठाकुर
कहा- आपसी गुटबाजी के चलते कांग्रेस सरकार 5 वर्ष का कार्यकाल नहीं कर पाएगी पूरा
सुखविंदर सिंह सुक्खू तालाबंदी वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाने जाएंगे -जयराम ठाकुर
कहा- प्रदेश में 900 से अधिक सरकारी संस्थान किए बंद जनता में भारी रोष
देव भूमि कुल्लू से भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली की की शुरुआत
न्यूज मिशन
कुल्लू
देव भूमि कुल्लू जिला से भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली की शुरुआत की है कुल्लू जिला में भाजपा नेताओं ने आक्रोश रैली में प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी विधायक ,आनी लोकेंद्र कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ परिधि गृह कुल्लू से लेकर ढालपुर चौक तक ढोल नगाड़ों के साथ आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान ढालपुर चौक में भाजपा के कई नेताओं ने आक्रोश रैली को संबोधित किया। और प्रदेश सरकार के खिलाफ जन विरोधी नीतियों और सरकारी संस्थानों को नोटिफाई करने का जमकर विरोध किया।
वीओ- पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार सुखविंदर सिंह उसको सरकार ने सरकार बनने के दूसरे दिन ही 619 सरकारी संस्थानों की तालाबंदी की है उन्होंने कहा कि उससे प्रदेश की जनता में भारी रोष है उन्होंने कहा कि ऐसे में अब शिक्षण संस्थानों और स्वास्थ्य संस्थानों को भी पिछले कल कैबिनेट में बंद करने का फरमान जारी किया है उससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार राजनैतिक द्वेष के चलते पूर्व सरकार में खोलें सरकारी संस्थानों को बदले की भावना से बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में तालाबंदी के फरमान के खिलाफ विपक्ष सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली पूरे प्रदेश में करेगा जिसकी शुरुआत देव भूमि कुल्लू जिला से हुई है। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू 10 गारंटियों को पूरा करने के लिए हिमाचल के विकास पर 900 सरकारी संस्थानों को बंद कर तालाबंदी किया है उसके खिलाफ विपक्ष सरकार को विधानसभा के अंदर और बाहर उग्र प्रदर्शन करेगा उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार खजाना खाली होने का रोना रो रहे हैं दूसरी तरफ छोटे से हिमाचल प्रदेश में उपमुख्यमंत्री और सीपीएस और कई सलाहकार और मीडिया एडवाइजर को भी कैबिनेट रैंक देकर प्रदेश पर पोस्ट डाल रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां हमीरपुर चयन बोर्ड को बंद कर हजारों पदों की भर्ती प्रक्रिया रुक गई है दूसरी तरफ प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है ।उन्होंने कहा कि इन सब के खिलाफ विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना चुका है और सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में लगातार आक्रोश रैलियां आयोजित की जाएगी। जब तक डिनोटिफाई संस्थानों को नोटिफा नहीं किया जाता। उन्होंने सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि विपक्ष में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों की कमी को लेकर बड़े-बड़े आंदोलन करते थे लेकिन पिछले ढाई महीने में सीपीएस कुल्लू अस्पताल में एक भी डॉक्टर की तैनाती नहीं कर पाए हैं और ऐसे में पूर्व की सरकार मैं योजनाओं की भूमि पूजन का कार्य द्वारा कर सस्ती लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा लेकिन उनकी सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गई ऐसे में मुख्यमंत्री ने उन्हें जीपीएस की आ संविधानिक पद देखकर खुश किया है।