कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
युवा संवाद कार्यक्रमों के आयोजन हेतु 14 मार्च तक करें आवेदन
युवा मंडल,गैर राजनीतिक समुदाय आधारित संगठन कर सकते हैं आवेदन
March 4, 2023
29 1 minute read
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
,प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन के अंतर्गत भारत आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के 75 वे वर्ष और अपने नागरिकों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मना रहा हैं l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंच प्रण – अमृत काल के युग में भारत,2047 की दृष्टि, के मंत्र की घोषणा की थी l
इसी संदर्भ में नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से देश के सभी जिलों में 1 अप्रैल से 31 मई 2023 के बीच ” युवा संवाद – भारत 2047 “कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा जिसमें माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा दर्शाए गए पंच प्रण पर चर्चा और सकारात्मक संवाद होगें l यह कार्यक्रम टाउन हॉल प्रारूप में होंगे जहां विशेषज्ञों द्वारा पंच प्रण पर चर्चा और प्रश्न उतर सत्रों का नेतृत्व किया जाएगा l इन कार्यक्रमों में न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागी होंगे lआयोजक समुदाय आधारित संगठन को रु 20000 तक राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी l इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु इच्छुक समुदाय आधारित संगठन गैर राजनीतिक,गैर पक्षपातपूर्ण, अच्छे रिकॉर्ड, बिना किसी अपराधिक मामले और पर्याप्त संगठन की शक्ति वाले होने आवश्यक है प्रत्येक जिले में तीन ऐसे संगठनों का चयन किया जाएगा उपरोक्त अनुसार मापदंडों पर बैठने वाले इच्छुक संगठन अपना आवेदन पत्र नेहरू युवा केंद्र कुल्लू से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं l अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ढालपुर में संपर्क कर सकते हैं दूरभाष नंबर 01902-222203 पर संपर्क करे।