कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
होली संध्या में सी पीएस सुंदर सिंह ठाकुर होंगे मुख्य अतिथि
न्यूज मिशन
कुल्लू
मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा ,पर्यटन ,वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर 4 मार्च 2023 को सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वाराअटल सदन में आयोजित सूत्रधार होली संध्या कार्यक्रम मुख्य अतिथि होंगे ।जबकि उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे ।
यह जानकारी आज यहां सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने दी उन्होंने बताया की सूत्रधार कला संगम पिछले 25 वर्षों से सूत्रधार होली संध्या का आयोजन करता करता आ रहा है ।इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले कि समृद्ध संस्कृति का सरक्षण व सम्बर्धन करना है।