न्यूज मिशन
कुल्लू
चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू डॉ नरेश चंद ने आज यहां बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 4 मार्च 2023 को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा
उन्होंने बताया कि शिवर में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ कल्याण सिंह ठाकुर व डॉ नेहा वर्मा ,
कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुशांत शर्मा, डॉ अभिषेक बदन व डॉ अशोक , शल्य चिकित्सा
डॉ कमल दत्ता , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ तेनज़िंग मेंटोक , नेत्र विशेषज्ञ डॉ ऋचा शर्मा, डोला राम डीए डिसेबिलिटी, अपनी सेवाएं देंगे। ईएनटी विशेषज्ञों के अवकाश पर होने के कारण कान, नाक-गला की जांच नहीं होगी।