चंबाबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

3 वर्षीय रक्षिता को ईलाज के लिए मदद की दरकार

परिवार ने दानी सज्जनों और आम जनता से की सहयोग की अपील

न्यूज़ मिशन

जिला चंबा ग्राम पंचायत के 3 वर्षीय रक्षिता कुमारी को ईलाज के लिए मदद की जरूरत है।परिवार गरीब होने से बच्ची के ईलाज के लिए सक्षम नहीं है।ऐसे में नन्हीं रक्षिता के दादा सुरेन्द्र कुमार ने दानी सज्जनों और आम जनता से मदद की गुहार ने लगाई।जिससे रक्षिता के ईलाज के लिए मदद मिल सके। रक्षिता कुमारी पुत्री धर्मेंद्र सिंह (दादा सुरिंदर कुमार ) ग्राम पंचायत ब्याना के गांव खमोट की रहने वाली है इस बच्चे के पेट में खाना खाने के लिए पिछले 3 सालों से पाइप लगाई हुई है लेकिन अब इस बच्ची का ऑपरेशन होना है जिसके लिए पैसों की सख्त जरूरत है। इसके पिता धर्मेंद्र सिंह बेरोजगार है और दादा जूता पोलिस का काम कर है जिनकी कमाई ना के बराबर है अत ग्राम पंचायत के लोगों से या कोई भी अन्य व्यक्ति से निवेदन है कि इस बच्ची के आपरेशन को सफल बनाने में सहयोग करें ताकि इस बच्ची की जिंदगी बच सके I कृपया करके नीचे दिए गए अकाउंट नंबर पर आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ।उपप्रधान ग्राम पंचायत ब्याणा अजय भारद्वाज ने बताया कि 3 वर्षीय रक्षिता का परिवार गरीब है।जिसके कारण उसके ईलाज नहीं हो पा रहा है।उन्होंने कहा कि रक्षिता के ईलाज के लिए लाखों रुपये की जरूरत है जिसके लिए रक्षिता के परिवार ने जनता से मदद की गुहार लगाई है।उन्होंने कहा कि दानी सज्जन व आम जनता सुरेंद्र कुमार के अकाउंट नंबर प  11543812980  पर सहयोग करें
SBI SBIN0002492 सुरंगणी पर भेज सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now