
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है । इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने 2 अलग-अलग मामलों में साढ़े 3 किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रो पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नाकाबंदी के दौरान चीला नाला के समीप वाहन की चैकिंग के दौरान वाहन नंबर एचपी 92 2690 को चेकिंग के लिए रोका तो वाहन में सवार ड्राइवर समेत 3 लोगों से 2 किलो 728 ग्राम चरस बरामद की है ।पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान ड्राइवर 33 वर्षीय खेम राज पुत्र तारा चंद अरसू निवासी और 24 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र तेजराम गांव सुमा अरसू , 21 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र चरणदास गांव बारी अरसू को गिरफ्तार किया है वहीं दूसरे मामले में पतली कुहल थाना की पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान कुमार्थी मोड़ के समीप एक व्यक्ति से 802 ग्राम चरस बरामद की है जिसकी पहचान 40 वर्षीय गिरधारी लाल पुत्र लुधर चंद गांव बड़ेही रा ग्रां कुल्लू निवासी के रूप में हुई है एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ पूरे जिला में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है उन्होंने कहा कि 2 व्यक्तियों से 3 किलो 530 चरस बरामद की है पुलिस मामले में तस्करों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है उन्होंने कहा की पुलिस रिमांड में तस्करों से गहनता से पूछताछ की जाएगी चरस की प्लाई कहां पर हो रही थी इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी और इस मामले में जिन लोगों की संलिप्तता पाई जाएगी उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी



