स्वच्छ भारत मिशन और वित्तायोग कन्वर्जेंस पर नगर विकास खंड में1 दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न
भुंतर विकास खंड में 22 फरवरी और निरमंड विकास खंड में 23 फरवरी को होगा कार्यशाला का आयोजन
स्वच्छ भारत मिशन और वित्तायोग कन्वर्जेंस पर 1 दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के मनाली उपमंडल के विकास खंड नगर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत सरकार के निर्देशानुसार 1 दिवसीय बैठक एवम उन्मुखीकरण शिविर आयोजित किया गया।।जिसमें पंचायत प्रधान , उप प्रधान ब पंचायत सचिवों ने भाग लिया
जिसमें अगले वित्त वर्ष की वार्षिक क्रियान्वयन योजना (ए,आई,पी,) बी ओ, डी, प्लस गांव बनाने की जानकारी जिला समन्वयक और खण्ड समन्वयक के द्वारा पंचायत निरीक्षक ने स्वच्छ भारत मिशन और वित्तायोग कन्वर्जेंस पर जानकारी दी।इसके अलावा विकास खण्ड कुल्लू , बंजार, ब आनी में भी इस तरह की बैठक एवम उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में पंचायत प्रधान, उपप्रधान व सचिवों को विस्तृत जानकारी दी। जिला समन्वयक इंद्र सिंह ने बताया कि कुल्लू जिला के 6 विकास में स्वच्छ भारत मिशन और वित्तायोग कन्वर्जेंस पर पंचायत प्रतिनिधियों व सचिवों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है।उन्होंने कहा कि विकास खंड भुंतर बुधवार 22 फरवरी और निरमंड विकास खंड में 23 फरवरी को कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।