कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
सरवरी बस स्टैंड के समीप 10 बीघा का भूमि पर बनेगी 7 मंजिला पार्किंग- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- मल्टी स्टोरी पार्किंग में 500 से अधिक वाहन होंगे पार्क
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने पार्किंग निर्माण को लेकर अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
न्यूज मिशन
कुल्लू
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू दौरे के पहले दिन कुल्लू में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सरवरी बस स्टैंड के समीप मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण के लिए निरीक्षण किया इस दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ पार्किंग निर्माण को लेकर चर्चा की जिसमें 10 बीघा भूमि पर सात मंजिला मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा जिस का संचालन नगर परिषद कुल्लू करेगी।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू शहर में पार्किंग बड़ी समस्या है ऐसे में कुल्लू बस स्टैंड के समीप 10 बीघा सरकारी भूमि पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा जिसको लेकर आज अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है उन्होंने कहा कि इस पार्किंग में 500 से अधिक वाहन पार्क करने की सुविधाएं होगी और जिसमें कोर्ट कंपलेक्स में आने वाले सैकड़ो अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम जनता को पार्किंग की बेहतर सुविधा मिलेगी उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रपोजल तैयार की जा रही है जिसका संचालन नगर परिषद कुल्लू के द्वारा किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस पार्किंग में शॉपिंग कंपलेक्स सहित अन्य कई प्रकार की सुविधाएं भी तैयार की जाएगी।