2 किलो 72 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
30 वर्षीय लेस राज पुत्र ओम प्रकाश निवासी तंदला डाक घर काइस के खिलाफ मामला दर्ज छानवीन जारी
न्यूज़ मिशन
कुल्लू।
क़ुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है इसी कड़ी में क़ुल्लू सदर थाना की पुलिस टीम ने तंदला के पास सोयल-तंदला मार्ग में नाकेबंदी के दौरान करवाई करते हुए एक युवकको 2 किलो 72 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जब इस रोड में पुलिस नाकेबंदी पर थी तो इस दौरान एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो व्यक्ति के कब्जे से पुलिस ने 2 किलो 72 ग्राम चरस बरामद की है।
लिहाज़ा पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ क़ुल्लू सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी क़ुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि चरस तस्करी के आरोप में पुलिस ने 30 वर्षीय लेस राज पुत्र ओम प्रकाश निवासी तंदला डाक घर काइस, तहसील एवं जिला क़ुल्लू को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की जांच करने में जुट गई है कि व्यक्ति चरस कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था।