मनाली में कांग्रेस विधायक ने शुरू किया नया रिवाज,पूर्व सरकार के कार्यों का कर रहे है भुमि पूजन- गोविंद सिंह ठाकुर
कहा-27 मई 2022 को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 7 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से किया था पतलीकूहल बस अड्डे का भूमिपूजन।
विधायक राजनीतिक लाभ लेने के बजाय क्षेत्र में नये विकास कार्यों को धरातल पर उतारें
न्यूज़ मिशन, मनाली
मनाली
मनाली- प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात मनाली विधानसभा क्षेत्र में एक नया रिवाज शुरू हुआ है जिन कार्यों की सारी औपचारिकताएं पूर्व की जय राम सरकार द्वारा की गई है उन कार्यों का भूमि पूजन स्थानीय विधायक कर रहे है यह बात पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि पतलीकूहल बस अड्डे के निर्माण के लिए पहले से ही पूर्व सरकार ने धन का प्रावधान किया था। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले यहां के स्थानीय विधायक द्वारा पतलीकुहल में बस अड्डे का भूमि पूजन किया परंतु सत्यता यह है कि वर्तमान सरकार और यहां के स्थानीय विधायक का इसमें कोई भी योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर 2017 को हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी और पहले बजट में ही इस बस अड्डे के लिए 50 लाख रुपये राशि का प्रावधान किया गया था। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा ही इस बस अड्डे के निर्माण के लिए एफसीए का प्रावधान भी किया गया था।
उन्होंने कहा कि वन विभाग भाग की भूमि पर बिना एफसीए से इस बस अड्डे का निर्माण होना असंभव था जिसके लिये पूर्व सरकार ने 15 जनवरी 2019 को एफसीए का केस अपलोड किया और 27 अगस्त 2020 को एफसीए की मंजूरी प्राप्त हुई।उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल 2021 को सर्वोच्च न्यायालय से एफसीए की अंतिम मंजूरी मिलने के बाद 27 मई 2022 को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 7 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से इसका भूमिपूजन किया गया था परंतु यहां के स्थानीय विधायक राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए पुनः इसका भूमि पूजन कर रहे हैं जो निंदनीय है।उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी सरकार का पहला बजट भी पेश नहीं हुआ है उससे पहले इस बस अड्डे के लिए कैसे बजट का प्रावधान हो सकता है।यह सरकार और स्थानीय विधायक जनता को गुमराह कर रहे है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार नेअपने इन 3 माह के कार्यकाल में केवल जनता को परेशान किया है और विकास के नाम पर एक नया पत्थर तक नही लगा सके। उन्होंने कहा कि बस अड्डे का पूरा श्रेय पूर्व की जयराम सरकार को जाता है। उन्होंने कहा कि यहां के विधायक केवल राजनीतिक लाभ के बजाय क्षेत्र में नये विकास कार्यों को धरातल पर उतारें जो उचित रहेगा।