गाहर पंचायत में रोटरी क्लब कुल्लू आखों का फ्री चेकअप शिविर
डॉक्टर अजय कुमार ने डेढ लोगों की आखों का चेकअप का दवाइयां वितरित की
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा एमडीएसडी रोटरी आइ हॉस्पिटल बजौरा के तत्वावधान में गाहर पंचायत की माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में आँखों का निशुलक कैम्प लगाया गया l रोटरी आइ हॉस्पिटल की ओर से आँखों के विशेषज्ञ अजय द्वारा (तक़रीबन 85 )स्कूल के बच्चों व गाँव के (50 )महिलाओं व पुरुषों की आँखों का चेक अप किया गया व उन्हें दवाइयाँ भी दी गयीं l रोटरी क्लब कुल्लू के महासचिव अंशुल पराशर ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा से सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहता है व रोटरी क्लब द्वारा भविष्य में गाँव-गाँव इस तरह के निःशुल्क शिविर लगाये जाएँगे l बताया कि इस मौक़े पर रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा स्कूल के कमरों के लिए इंटरलॉकिंग फ्लोर मैट भी दिये गए l इस पुनीत कार्य में रोटरी क्लब कुल्लू के संस्थापक सदस्य रोटेरियन डॉक्टर पी०डी०लाल ,रोटेरियन अभिषेक सूद ,समस्त अध्यापकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे l गाहर पंचायत के युवा प्रधान रोहित वत्स धामी ने क्लब के सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया व इस पुनीत कार्य के लिए गाहर पंचायत की ओर से सभी रोटेरियंस का धन्यवाद किया l इस मौक़े पर रोटेरी आइ हॉस्पिटल बजौरा से आये विनोद व राहुल राज़ का विशेष योगदान रहा l