लगघाटी के समालंग गोरुडुंग प्रदेश की तीसरी स्कीईंग साइट चिन्हित-सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- कुल्लू जिला में पर्यटन को विकसित करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चल रहा कार्य
समालंग गोरुडुंग में 14 दिन तक 60 छात्र छात्राएं सीखेगी स्कीईंग के गुर
एंकर
लगघाटी के 60 छात्र छत्राओं को 15 फरवरी से स्कीईंग कोर्स की मिलेगी सुविधाएं- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- पर्यटन के साथ साथ विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से किया जा रहा प्रयास
लग घाटी के समालंग गोरुडुंग में 14 दिन तक 60 छात्र छात्राएं सीखेगी स्कीईंग के गुर
एंकर
प्रदेश सरकार के कुल्लू जिला में पर्यटन के साथ-साथ विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुल्लू जिला की घाटी के समालंग गोरुडुंग में 60 छात्र छात्राओं को 15 फरवरी से 14 दिन की टीम को शुरू किया जा रहा है यह बात मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने लग घाटी के फागन स्कूल में वार्षिक समारोह के दौरान कही उन्होंने कहा कि घाटी में पर्यटन को विकसित करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर कार्य चल रहा है उन्होंने कहा कि पर्यटन को विकसित करने के लिए पीज से ढालपुर के लिए पैराग्लाइडिंग साइट चिन्हित कर युवाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किया है उन्होंने कहा कि इसी तरह लग घाटी के समालंग गोरुडुंग को पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले दो ही स्कीईंग थी पहली शिमला नारकंडा और दूसरी मनाली सोलंगनाला लेकिन अब तीसरी स्कीईंग साइट लगघाटी समालंग गोरुडुंग चिन्हित की गई है। जहां पर 15 फरवरी से 14 दिन का स्कीईंग कोर्स शुरू होगा। जिससे लगघाटी के 60 छात्र-छात्राओं को स्कीईंग की ट्रेनिंग दी जाएगी उन्होंने कहा कि विंटर स्पोर्ट्स में कुल्लू जिला के युवा आगे बढ़े इसके लिए लग घाटी के साथ-साथ मणिकर्ण घाटी ,महाराजा कोठी में भी स्कीईंग साईट चिन्हित कर विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा।