न्यूज़ मिशन
फ़ियंग ,लद्दाख
लद्धाख के फियंग में राष्ट्रीय स्तरीय हॉकी चैंपियनशिप। में आइटीबीपी की टीम ने गोल्ड मेडल लेकर ट्रॉफी आपने नाम की है।वही यूटी लदाख ने सिल्वर मेडल और दिल्ली की टीम ने कांस्य पदक जीता है वही लद्दाख के फियंग में 4 दिनों तक राष्ट्रीय आइस हॉकी महिला वर्ग में तेलंगाना ,दिल्ली ,हरियाणा महाराष्ट्र ,UT लद्धाख ,हिमाचल व आई टी बी पी की टीमों ने भाग लिया। फाईनल मैच में आईटीवीपी और यूटी लदाख के बीच जबरदस्त मकाबले में आईटीवीपी कई टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और यूटी लदाख की टीम को पराजित किया।वही कांस्य पदक के लिए हिमाचल और दिल्ली की टीम के बीच मैच हुआ जिसमें बारिश के चलते बराबर अंक मिलने पर हिमाचल की टीम को कांस्य पदक मिला। हिमाचल की टीम में सभी खिलाड़ी लाहौल स्पीति जिला के थे। चैंपियनशिप में विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया