नर्सिंग पेशा ऐसा है जिसमें सेवा भाव ही पुजा है-डाॅ वीके बाली
डोलमा दाबा, कोमल व दीक्षिता को चुना मिस फ्रेशर
चामुंडा नर्सिंग कॉलेज में नए छात्राओं का किया भव्य स्वागत
नय छात्राओं के आगमन पर सीनियर छात्राओं ने दिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू के मोहल स्थित चामुंडा नर्सिंग कॉलेज में नए छात्रों के आगमन पर फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा नए छात्रों का आगमन पर तिलक बेच पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन बीके बाली ने बतौर मुख्य शिरकत की। बही छात्राओं के द्वारा मुख्यतिथि को पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया। वही कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जलीत और सरस्वती बंदना गा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा कैट वॉक कर खूब वाहवाही लूटी इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रस्तुति दी। जिसमें ग्रुप डांस, एकल नृत्य, कथक डांस, कुलवी नाटी, सिमौरी नृत्य, पंजाबी गिद्दा, किन्नौरी नाटी आदि मनमोहक प्रस्तुतियां छात्राओं के द्वारा दी गई। इस अवसर पर आन्या को मिस गॉर्जियस, वैशाली को मिस पर्सनालिटी, मोहिनी को मिस टैलेंटेड चुना। वहीं डोलमा दाबा, कोमल और दीक्षिता को मिस फ्रेशर चुना गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन, प्रिंसिपल ने उन्हें सम्मानित किया।
वीयो- वही मिस फ्रेशर चुनी दीक्षिता ने बताया कि उनके आगमन पर सीनियर छात्राओं के द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस प्रोफेशन को चुना है कि वह नर्स बनकर लोगों की सेवा कर सके। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों करवाई गई जिसके तहत उन्हें मिस फ्रेशर चुना गया। उन्होंने कहा कि महिलाएं अब किसी से कम नहीं है बेटिया आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और देश के नाम ऊंचाई पर ले जा रही है।
वीओ,, वही संस्थान के चेयरमैन बीके वाली ने बताया कि जिस प्रकार से सीनियर छात्राओं ने इस संस्थान व अपने जिला कुल्लू का नाम रोशन किया है। उसी प्रकार से जो नए छात्राएं नर्सिंग की शिक्षा ग्रहण करने के लिए आई है वे भी उसी प्रकार से इस संस्थान का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि नर्सिंग एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसमें मरीजों की सेवा भाव करने पर दुआएं भी मिलती है उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में आप तपस्या करते हैं उसका समय आने पर फल अवश्य मिलता है। हमारे इस संस्था का मुख्य उद्देश्य सेवा ही पूजा है, अगर आप अच्छी तरीके से मरीजों की सेवा भाव से कार्य करते हैं तो उससे बड़ी पूजा और कुछ भी नहीं है और उन्होंने नय छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की