उद्योगपति गौतम अडानी ने देश के सार्वजनिक उपक्रमों के 80 करोड रुपए व एसबीआई 26 हजार करोड़ रूपये किया घोटाला-सेस राम आज़ाद
कहा-सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश या ज्वाइंट पार्लिमेंट कमेटी से करवाई जाए निषपक्ष जांच
कुल्लू जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सेस राम आजाद ने बताया कि उद्योगपति गौतम अडानी ने 4 बेनामी कंपनियां बनाकर देश के खजाने को लूटने का काम किया है।उन्होंने कहाकि सार्वलनिक उपक्रमों देश की जनता के पैसों को लूटने का काम किया है। एलआईसी 40000 उपभोक्ताओं के 80 करोड़ रुपये का घपला किया । केंद्र सरकार के दबाव में एसबीआई से 26 हजार करोड़ रुपये का लोन अनडीयू बेनिफिट देने के लिए दिया गया है।उन्होंने कहा कि अमेरिका की हिडवर्न कंपनी के द्वारा इस घोटाले को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 4 परम मित्र विजय माल्या, मेहुल चौकसी,नीरव मोदी के द्वारा 32 हजार करोड रुपए कर्ज लेकर विदेश में फरार हुए हैं उन्होंने कहा कि देश की जनता के पैसे के साथ उद्योगपतियों को लूटने का काम केंद्र की सरकार ने किया है कि ऐसे में अब गौतम अडानी ने भी देश की जनता के 80 हजार करोड रुपए का घोटाला किया है उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट केस सेटिंग न्यायधश से जांच करवाई जाए या जेपीसी( ज्वाइन पार्लिमेंट कमेटी) इसकी जांच की जाए ताकि जनता के सामने दूध का दूध पानी का पानी हो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के गरीब लोगों को कर्ज देने बजट नहीं है और दूसरी तरफ उद्योगपतियों को कर्ज देकर देश का खजाना खाली करवाया जा रहा है यह केंद्र सरकार की सोची-समझी चाल है उन्होंने कहा कि अगर इसको लेकर उच्च स्तरीय जांच नहीं करवाई गई तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगी। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव,टीसी महंत, कुल्लू ब्लॉक के उपाध्यक्ष मनु शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी राजेश सानू, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अरुणा ठाकुर,प्रवीण ठाकुर, मौजूद रहे