उद्वघाटन के 4 माह बाद भी दड़का सब स्टेशन में नहीं लगा करंट लोगों में भारी नाराजगी
33 केवी सब स्टेशन से 12 पंचायतों के लोगों बिजली वोेल्टेज की समस्याओं का होेगा समाधान
पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 11 अक्तूूबर 2022 को किया था उद्वघाटन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के लगघाटी में पूर्व की जय राम सरकार के समय में 33 केवी सब स्टेशन का उद्वघाटन किया लेकिन 4 माह के बाद भी लगघाटी के 12 पंचायतो क ेलोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। ऐसे में लगघाटी के हजारों लोगों को लो वोल्टेज की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है सब स्टेशन को जल्दी शुरू किया जाए ताकि 12 पंचायतों के हजारों उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सकें। पूर्व की वीरभद्र सिंह सरकार ने दड़का सब स्टेशन निर्माण के लिए शिलान्यास किया था।
टिकम राम ने कहाकि पूर्व सरकार के समय स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया था। उसके बाद पूर्व में रही भाजपा की सरकार ने 11 अक्टूबर 2022 को इसका उद्घाटन किया गया। लेकिन 4 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक इसे करंट से नहीं जोड़ा गया। जिससे घाटी के लोग खफा है आए दिन सर्दियों के मौसम में लोगों को बिजली के कटों से जूझना पड़ है, अगर ऐसे में इस सब स्टेशन को करंट से जोड़ा जाता तो लोगों को बिजली के कटों से न जूझना पड़े पडता़। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इसे बिजली करंट से जोड़ा जाए ताकि घाटी की 12 पंचायतों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 11 अक्टूबर 2022 को सब स्टेशन दड़का में फटा तो लगा दिया लेकिन घाटी के लोगों को पता नहीं कि उन्हें सबस्टेशन बिजली से जोड़ा गया। पूर्व सरकार ने जाते-जाते जनता के साथ भद्दा मजाक किया है। वही उन्होंने कहा कि कुल्लू क्षेत्र अस्पताल में मदर चाइल्ड का अस्पताल तो खोल दिया लेकिन वहां पर भी फटा तो लगा दिया लेकिन डॉक्टर आज तक पोस्ट क्रिएट नहीं की गई। उन्होंने कहा कि दड़का में सब स्टेशन में करंट तक नहीं जोड़ा गया लेकिन फटा लगा कर चले गए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने शिमला में बैठे ही वर्चुअल के माध्यम से उद्घाटन तो किया लेकिन लोगों को इसका पता भी नहीं