कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
भाजपा सरकार ने मनाली विधानसभा क्षेत्र में आधे अधूरे भवनों व सड़कों का किया उद्धघाटन- भुवनेश्वर गौड
कहा- मनाली में जनता की सुविधा के लिए आधुनिक बस स्टैंड,भवनों, सड़को व पुलों का नहीं हुआ निर्माण
मनाली विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड का कुल्लू पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत
न्यूज मिशन
कुल्लू
कांग्रेस पार्टी के द्वारा मनाली विधानसभा क्षेत्र में भुवनेश्वर गौड का टिकट फाइनल कर दिया गया। भुवनेश्वर गौड के कुल्लू पहुंचने पर रामशिला में हजारों की संख्या में लोगों ने भव्य स्वागत किया इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों में उत्साह दिखा। मनाली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड के चुनाव मैदान में उतरने से इस बार कड़ा मुकाबला होगा। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह ठाकुर और कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गौर के बीच मुकाबला कांटे का है ऐसे में आम आदमी पार्टी की तरफ से भी अनुराग प्रार्थी चुनाव मैदान में है जहां पर मनाली विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है ।
मनाली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड ने कहा कि बीती देर शाम कांग्रेस पार्टी ने मनाली विधानसभा क्षेत्र का टिकट फाइनल किया है उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर कांग्रेस पार्टी के समर्थन में दिख रही है उन्होंने कहा कि उसी तरह मनाली विधानसभा क्षेत्र में भी जनता बदलाव चाहती है।उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार से जनसैलाब उमड़ रहा है उससे साफ नजर आ रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और इस बार प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी । उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में विकास की गति थम गई है और ऐसे में प्रदेश की भाजपा सरकार का कार्यकाल निराशाजनक रहा है।उन्होंने कहा कि आज मनाली में आधे अधूरे भवनों और सड़कों का उद्घाटन किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि बिना बजट के घोषणा की जा रही है। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में जिस प्रकार से लोगों की सुविधा के लिए आधुनिक बस स्टैंड नहीं बन पाया और कई सड़कें पुल व भवन अधूरे पड़े हुए हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को स्थानीय लोगों की चिंता नहीं थी। सोलंग नाला में 6 वर्षों से सरकार पुल का निर्माण नहीं कर पाई ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़को की खस्ताहाल से किसानों, बागवानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेखा की महंगाई से जनता त्रस्त है और पेट्रोल डीजल के साथ-साथ रसोई गैस और खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 10 गारंटी जनता को दी है। जिसमें कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम का प्रावधान किया जाएगा युवाओं के लिए रोजगार महिलाओं के लिए हर घर लक्ष्मी पंद्रह ₹100 मासिक मानदेय देने की घोषणा की है उन्होंने कहा कि यह चुनाव हर व्यक्ति का है ऐसे में लोग बढ़-चढ़कर मतदान में भाग ले और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ खुलकर मतदान करें। प्रदेश में बदलाव के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट दें और उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएं।