आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश नेगी ने टिकट न् मिलने पर पद से दिए इस्तीफा
टिकट आवंटन में विश्वास पर ना लेने पर हुए नाराज
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
आम आदमी पार्टी टिकट आवंटन को लेकर जिला अध्यक्ष सुरेश नेगी नाराज दिखे। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने अपने अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया । उन्होंने मीडिया को प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि मुझे खेद हो रहा है कुल्लू जिले के पार्टी टिकटों के वितरण के लिए मुझे विश्वास में नहीं लिया गया ।
उन्होंने कहा कि सभी टिकट मेरी सहमति और जानकारी के बिना आवंटित किए गए हैं । पार्टी हाईकमान ने जिला अध्यक्ष के नाते मुझे विश्वास में बिल्कुल नहीं लिया यह बहुत ही गैर-पेशेवर है। मुझे लगता है कि पार्टी को अब मेरी सहायता और सेवाओं की आवश्यकता नहीं है ।पार्टी के लिए दिलो जान से काम करने वालों का मान सम्मान व कदर होनी चाहिए । लेकिन यहां तो टिकट आवंटन को लेकर मुझे पूछा तक नहीं गया। सुरेश नेगी ने कहा कि इस अनदेखी के चलते मैं अपनी सभी जिम्मेदारियों और पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।