बाहरी राज्यों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं हिमाचल की चर्चा-तरुण विमल
कहा-पीएम मोदी के हिमाचल प्रेम से विकास को मिली नई राह
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां विश्वभर में अपने नेतृत्व के चलते एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रेम भी किसी से नहीं छुपा है। यही कारण है कि पीएम मोदी के हिमाचल प्रेम के चलते प्रदेश के विकास को नई चौराहा मिली है और प्रधानमंत्री बाहरी राज्यों व देशों में भी हिमाचल प्रदेश के चर्चा विशेष रूप से करते हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र भाजपा के प्रवक्ता तरूण विमल ने बताया कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान रघुनाथ की यात्रा में भाग लिया था और अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को भी इससे एक वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। वहीं अब वह जल्द चंबा जिला का भी दौरा करने वाले हैं। इससे पता चलता है कि वह हिमाचल प्रदेश के विकास के प्रति कितनी गंभीर है। तरुण विमल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से जहां देशभर के लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं। तो वहीं हिमाचल प्रदेश में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकारी योजनाओं का अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। बीते दिनों प्रधानमंत्री के द्वारा बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन भी किया गया और अब राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा लोगों को बिलासपुर में ही मिलेगी तथा उन्हें अपने इलाज के लिए बाहरी राज्यों का रुख नहीं करना होगा। एम्स व अन्य कई केंद्रीय योजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छोटे से राज्य हिमाचल को दी गई है और इससे प्रदेश की जनता भी काफी उत्साहित है। इन सब का सकारात्मक परिणाम अब आने वाले विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा और प्रदेश में भाजपा की सरकार एक बार फिर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सत्ता पर काबिज होगी।