कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
दशहरा उत्सव में झूले का पहिया गिरने से 6 लोग हुए घायल जांच जारी
झूला किया सील बड़े झूले पर सुरक्षा ऑडिट तक किए बंद
दशहरा उत्सव में झूले का पहिया गिरने से 6 लोगहुए घायल जांच जारी
झूला किया सील बड़े झूले पर सुरक्षा ऑडिट तक किए बंद
न्यूज़ नेशन
कुल्लू
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव देव महाकुंभ में झूला मार्केट में बीती रात 9:00 बजे के आसपास झूले का पहिया गिरने से 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों में दिल्ली के दंपति और कुल्लू की एक लड़की 3 अन्य लोग घायल हुए है। पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पँहुच कर बड़े झूले को सील किया है। एसपी कुल्लू सागर चंद्र ने बताया कि झूले का पहिया गिरने से कुछ लोग घायल हुए हैं उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से झूले को सील किया गया है और जांच की जा रही है की झूला का सुरक्षा ऑडिट हुआ है और किसने इसका ऑडिट किया है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जिसने 20 जिलों का सुरक्षा ऑडिट किया है उससे पूछताछ की जाएगी उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बड़े झूले बंद किए गए हैं ऐसे में सुरक्षा जांच के बाद ही झूले चल पाएंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने ऑपरेटर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है