कुल्लूधर्म संस्कृतिबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र की पहली सांस्कृतिक संध्या में रूहानी सिस्टर ने सूफी गायकी से मचाया धमाल
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर किया विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी व सांस्कृतिक संध्या का किया विधिवत शुभारंभ
गोवा और भूटान के कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
न्यूज मिशन
कुल्लू
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर कर ने लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया इस मौके पर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथन लेकर को चावल टोपी देब स्मृति चिन्ह बैठकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने दशहरा उत्सव को लेकर विस्तृत रिपोर्ट पेश की। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एसपीएमसी के वाइस चेयरमैन राम सिंह, विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी, बोर्ड के वाइस चेयरमैन युवराज बौद्ध एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा मौजूद रहे। राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर ने सांस्कृतिक संध्या को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल देवभूमि है और यह की देव संस्कृति अनूठी है उन्होंने कहा कि केंद्र से हिमाचल को बहुत कुछ मिल रहा है उन्होंने कहा कि हिमाचल की देव संस्कृति विरासत यह किस समृद्ध वेशभूषा को बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दशहरे का अपना एक खास महत्व है हम चाहते हैं हमारी सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण संवर्धन हो इसके लिए दशहरा महोत्सव का बड़ा योगदान है।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था किस देश में राम राज्य होना चाहिए ऐसे में भविष्य में समाज में अच्छा हो इसके लिए राम राज्य की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भगवान रघुनाथ जी का आशीर्वाद हमारे देश के लिए प्रदेश के लिए हमेशा बना रहे यही कृतज्ञता प्रार्थना करते हैं। इससे पूर्व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर में प्रदर्शनी मैदान में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया।
लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में दर्जनों लोकल कलाकारों ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी।
लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में दशहरा उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में गोवा के कलाकारों ने लोक संस्कृति की महक बिक्री इस दौरान कलाकारों ने सामूहिक लोक नृत्य पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया वही पड़ोसी देश भूटान के कलाकारों ने मंच पर खूबसूरत प्रस्तुति पेश की। भूटान के कलाकारों ने हिमाचली गाना गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। पहले स्टार नाइट में सूफी नाइट में रूहानी सिस्टर गायकी से दर्शकों को मंत्र मुक्त किया। लाल चंद प्रार्थी कलाकंद के मंच पर पुणे घंटे तक रूहानी सिस्टर में एक के बाद एक कई सूफी तराने गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।