कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

हिमाचल के इतिहास में पहली बार दशहरा उत्सव देखने के लिए प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत -जयराम ठाकुर

कहा- देव संस्कृति और हिमाचल की सुंदरता के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गहरा लगाव

न्यूज़ मिशन

कुल्लू
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की ऐतिहासिक रथ यात्रा को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में शिरकत करेंगे जिसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर एचपीएमसी के वाइस चेयरमैन रामसिंह भगवान रघुनाथ के मुख्य अतिथि प्रधान महेश्वर सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे

वीओ- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल वासियों के लिए और कुल्लू वासियों के लिए खुशी कस्टर्ड है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा तीन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की रथ यात्रा में शामिल होंगे। और उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में पहली बार अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की रथयात्रा को देखने के लिए और भगवान रघुनाथ के दर्शन के लिए कुल्लू पहुंचेंगे । अनिका की प्रधानमंत्री का हिमाचल के साथ गहरा रिश्ता है ऐसे में हम सब लोग उत्साहित हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हैं उन्हें कहा कि हिमाचल की संस्कृति देव आस्था से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगाव है जिसके लिए वो दशहरा उत्सव देखने के लिए कुल्लू पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देव संस्कृति और हिमाचल की प्रकृति सुंदरता से गहरा लगाव रहा है और यहां पर बिजली महादेव मंदिर में पैदल पहुंचकर बिजली महादेव के दर्शन किए हैं। हिमाचल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को 14 करोड रुपए का ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट दिया है इसके साथ साथ हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज 300 करोड रुपए से और हिमाचल प्रदेश में 500 करोड रुपए का मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास हिमाचल प्रदेश में बद्दी के फुरलेंको 13 सौ करोड रुपए की लागत से शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को उम्मीद से ज्यादा बजट मुहैया करवाए हैं जिससे आज प्रदेश में विकास की दिशा में हिमाचल प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

बाईट- जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
रिपोर्ट-तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now