कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
पीएम की सुरक्षा में 1000 हिमाचल पुलिस जवान रहेंगे तैनात -सुमेधा द्विवेदी
ऐतिहासिक ढालपुर रथ मैदान के चारों तरफ चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस का कड़ा पहरा
न्यूज मिशन
कुल्लू
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को शिरकत करेंगे जिसको लेकर हिमाचल पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक हजार हिमाचल पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। जिसमें प्रदेश सरकार चुलिस विभाग के 50 से अधिक अराजपत्रित अधिकारी भी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। डीआईजी एनआर धर्मशाला सुमेधा द्विवेदी ने सभी पुलिस जवानों को उचित दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई चूक ना हो इसको लेकर सभी पुलिस जवानों व राजपत्रित पुलिसअधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की तरफ से सुरक्षा के मद्देनजर भुंतर एयरपोर्ट से लेकर रथ मैदान के चारों तरफ चप्पे चप्पे पर हजारों पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।पुलिस की तरफ से रथ मैदान अटल सदन, देव सदन के चारों तरफ सुरक्षा में पुलिस जवानों को तैनात किए है।
डीआईजी एनआर धर्मशाला सुमेधा द्विवेदी कहा कि 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री दशहरा उत्सव की रथयात्रा में शिरकत करेंगे जिसको लेकर पुलिस की तरफ से एक हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रोफेशनल है ऐसे में पीएम की सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी उन्होंने कहा किस को लेकर सभी पुलिस जवानों व पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।