कुल्लू ज़िला में 2 अक्तूबर को होगी बिशेष ग्राम सभा- आशुतोष गर्ग –
कहा- 16-08-2022 को प्रारुप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को नागरिकों के समक्ष पढ़ा जाएगा
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
2 अक्तूबर को विशेष ग्रामसभा में संबंधित पंचायत के भाग संख्या की मतदाता सूचियों को नागरिकों के समक्ष पढ़ा जाएगा।
1अक्तूबर, 2022 की अहर्ता तिथि के आधार 16-08-2022 को प्रारुप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को नागरिकों के समक्ष पढ़ा जाएगा। : जिला निर्वाचन अधिकारी
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र प्रत्येक नागरिक अपने वोट का प्रयोग कर सके इसके लिए स्वीप के तहत जिला के प्रत्येक पंचायत में आगामी 2 अक्तूबर को आयोजित होने वाली विशेष बैठकों में लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशुतोष गर्ग ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिकों को स्वीप अभियान के माध्यम से लोकतंत्र के उत्सव में अपनी स्वैच्छिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू प्रेरित करना है।
उपायुक्त ने बताया कि ग्राम सभा की बैठकों में 1 अक्तूबर, 2022 की अहर्ता तिथि के आधार 16-08-2022 को प्रारुप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को नागरिकों के समक्ष पढ़ा जाएगा ताकि किसी कारणवश वोट बनाने से वंचित नए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतू विशेषकर, 18 से 21 वर्ष के युवा प्रारूप-6 पर आवेदन प्रस्तुत कर सके।
मृत/दोहरे पंजीकृत/स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम 1 अक्तूबर, 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर अपमार्जित करने हेतू प्रारूप-7 पर आवेदन प्रस्तुत कर सके। इसके अलावा मतदाता की विद्यमान प्रविष्टियों/फोटो पहचान पत्रों में किसी भी प्रकार की शुद्धि/स्थानान्तिरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतू प्रारूप-8 प्रस्तुत कर सके।
उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि तथा पंचायत सदस्य बैठकों के माध्यम से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का सत्यापन करवाने में सहयोग करें।