स्नोर वैली छात्र एसोसिएशन का अध्यक्ष राकेश ठाकुर को सौंपी

न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू महाविद्यालय में स्नोर वैली छात्र एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसमें 2022 और 23 के लिए नई कार्यकारिणी बनाई गई। नई कार्यकारिणी बनने पर सभी नए सदस्य ने कहा कि सब का प्रयास रहेगा स्नोर वैली से आने वाले सभी छात्रों की पढ़ाई से संबंधित समस्या या छात्रों को आने वाली किसी विभाग से जुड़ी हुई समस्या के बारे में प्रमुखता के साथ आवाज उठा कर छात्र हितों के लिए कार्य करेंगे इस नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष राकेश ठाकुर ,उपाध्यक्ष सुरेश, सचिव राहुल एवं पवन ,सह सचिव सानिया और ईशा, चेयरमैन निशांत ठाकुर, वाइस चेयरमैन अंशुल, कोषाध्यक्ष हरीश ,उप कोषाध्यक्ष पूर्वांशी,प्रोग्राम डायरेक्टर लीतेश, कोऑर्डिनेटर संजना, वॉइस कोऑर्डिनेटर मोनिका ,मीडिया प्रभारी नेहा ,सलाहकार अभिषेक अब्बू ,लकी, रोहित को सर्वसम्मति से चुना गया। नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि इस बार स्नोर वैली छात्र एसोसिएशन का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसमें खेल शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहतर कार्य करने वाले स्नोर वैली के छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।



