बड़ी खबरराजनीतिलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित किमटा से मिले जिप कुंगा बोध
जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ने क्षेत्रीय अस्पताल केलांग रोड को ठीक करने के लिए निवेदन किया उपायुक्त ने एक्सईन, एस डी ओ लोक निर्माण विभाग को इस सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए
– उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के जाने से लोगों की मुश्किलें बड़ने की बात कही और मेडिसिन, शिशु, महिला रोग,रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ के पद भरने की मांग की
उपायुक्त ने कहा कि वो स्वास्थ्य विभाग से इसकी माँग करेंगे
– उन्होंने उपायुक्त महोदय से निवेदन किया कि और भविष्य में एम्स बिलासपुर अस्पताल में जिले के मरीजों की निर्भरता बढ़ेगी इसके लिए वहां पर जनजातीय भवन के जमीन के लिए प्रशासन की और से जल्द कदम उठाने को कहा कुंगा बोध ने उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय को पहले ही इस पर कदम उठाने की मांग की