कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

ज़िला परिषद हॉल में भारतीय मानक ब्‍यूरो द्वारा एक संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

न्यूज मिशन

कुल्लू

ज़िला परिषद हॉल में भारतीय मानक ब्‍यूरो  द्वारा एक संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशान्त सरकेक ने किया। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्‍यूरो (बी.आई.एस.) भारत की राष्‍ट्रीय मानक निकाय है। भारतीय मानक ब्‍यूरो उत्‍पादों की मानकीकरण, चिहांकन और गुणवत्ता प्रमाणित गतिविधियों के सामंजस्यपूर्ण विकास के लिए एवं इसके साथ जुड़े मामलों या आकस्मिक मामलों के लिए उत्तरदायी है। भारतीय मानक ब्‍यूरो मानकीकरण और अनुरूपता मूल्‍यांकन की अपनी मुख्‍य गतिविधियों के माध्‍यम से सुरक्षित, टिकाऊ और गुणवत्ता पूर्ण उत्‍पादों को प्रदान करके, उपभोक्‍ताओं के लिए स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी खतरों को कम करके पर्यावरण का संरक्षण करके, निर्यात और आयात को बढ़ावा देकर किस्‍मों पर अधिक मुनाफोखोरी को नियंत्रित करके इत्‍यादि द्वारा राष्‍ट्रीय अर्थव्‍यवस्‍था को लाभान्वित किया जा रहा है। भारतीय मानक ब्‍यूरो की मानकीकरण और प्रमाणन योजना उपभोक्‍ताओं और उद्योग को लाभ  पहुँचाने के अलावा, विशेष रूप से उत्‍पाद सुरक्षा, उपभोक्‍ता संरक्षण खाद्य सुरक्षा सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण भवन और निर्माण आदि जैसे क्षेत्रों में विभिन्‍न सरकारी नीतियों का समर्थन करती है। हाल के वर्षों में भारतीय मानक ब्‍यूरो ने, मानकीकरण और प्रमाणन गतिविधियों के माध्‍यम से विशेष तौर पर विभिन्‍न राष्‍ट्रीय प्राथमिकताओं और अभियान, डिजिटल इंडिया, मेक इन–इंडिया और व्‍यापार की सुगमता जेसी अन्‍य सरकारी पहलों को संबोधित करने का कार्य किया है। भारतीय मानक ब्‍यूरो, मानकों के विकास में प्रौद्योगिकी परिवर्तन और प्रगति, जलवायु परिवर्तन पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण, स्‍वास्‍थ्‍य और और सुरक्षा की स्थिति और व्‍यापार की सुविधा जैसे मुद्दों को संबंधित करता आ रहा है। भारतीय मानक ब्‍यूरो अनुरूपता मूल्‍यांकन के क्षेत्र में प्रक्रियाओं को और सरल और तेज करने की दिशा में कार्य कर रहा

है।

भारतीय मानक ब्‍यूरो के संयुक्त निदेशक राम चंद दास ने विस्तृत प्रस्तुति देते हुए कहा कि ब्यूरो  का मुख्‍यालय नई दिल्‍ली में है। इसके पांच क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता, (पूर्वी), चेन्‍नई (दक्षिण), मुंबई (पश्चिम), चंडीगढ़ (उत्तर) और दिल्‍ली (मध्‍य) में स्थित है। क्षेत्रीय कार्यालयों  पर 33 शाखा कार्यालय स्थित है। ये शाखा कार्यालय क्षेत्र की राज्‍य सरकार, उद्योगों, तकनीकी संस्‍थानों, उपभोक्‍ता संगठनों के बीच प्रभावी कड़ी के रूप में कार्य करता है इसके मुख्य कार्य मानक निर्धारण, अंतर्राष्‍ट्रीय गतिविधियां,उत्‍पाद प्रमाणन,हॉलमार्किंग,प्रयोगशाला सेवाएं,प्रशिक्षण सेवाएं,उपभोक्‍ता मामले और प्रचार आदि हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्‍यूरो

उद्योगों के बीच मानकीकरण उत्‍पाद प्रमाणन प्रबंधन प्रणालियां प्रमाणन की अवधारण और भारतीय मानक ब्‍यूरो की अन्‍य गतिविधियों का प्रसार करने के लिए भारतीय मानक ब्‍यूरो द्वारा उद्योग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
युवा विद्यार्थियों को मानकीकरण की अवधारणा और उसके लाभों का ज्ञान देने के लिए भारतीय मानक ब्‍यूरो द्वारा विद्यालय, महाविद्यालय इत्‍यादि के विद्यार्थियों और संकाय के लिए मानकों के शैक्षणिक उपयोग (ई.यू.एस.) संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। भारतीय मानक ब्‍यूरो द्वारा, विश्‍व भर के उन हजारों, विशेषज्ञों जिन्‍होंने स्‍वैच्छिक तकनीकी समझौते विकसित किए जो कि अंतर्राष्‍ट्रीय या राष्‍ट्रीय मानकों के रूप में प्रकाशित हुए हैं के सामूहिक प्रयासों को सम्‍मान देने के लिए दिनांक 14 अक्‍तूबर को विश्‍व मानक दिवस मनाया जाता है।
भारतीय मानक ब्‍यूरो द्वारा प्रमाणित उत्‍पादों से संबंधित उपभोक्‍ता शिकायतों की समीक्षा की जाती है और नियमित आधार पर उसकी निगरानी की जाती है। भारतीय मानक ब्‍यूरो की प्रचार गतिविधियों का उद्देश्‍य उद्योग एवं आम उपभोक्‍ताओं सहित अपने लक्षित दर्शकों के बीच भारतीय मानक ब्‍यूरो की मानकीकरण, वस्‍तुओं और सेवाओं के प्रमाणन और स्‍वर्ण आभूषणों की हॉलमार्किंग संबंधी गतिविधियों के संबंध में जागरूकता पैदा करना है।
कार्यक्रम में समस्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now