कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद हावी देश, प्रदेश में मां बेटा कर रहे पार्टी की हालत खराब- गोविंद सिंह ठाकुर
कहा- कांग्रेस के युवा नेताओं चल रही आपसी खींचतान लड़ाई
बल्क ड्रग फार्मा में प्रदेश के 40 से 50000 युवाओं को अप्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगार
न्यूज मिशन
कुल्लू
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की वर्तमान में आंतरिक स्थिति खराब चल रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में परिवार वादी हावी है और देश प्रदेश में मां बेटा पार्टी की हालत खराब कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस पार्टी के युवा नेताओं की लड़ाई पार्टी के भीतर और मीडिया के भीतर भी जोरों पर चल रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी डूबती नाव की तरह है जहां पूरे देश में कांग्रेस पार्टी समाप्त हो रही है भाई हिमाचल प्रदेश में भी समाप्ति की ओर बढ़ रही है।उन्होंने कहा कि ऐसे में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस में कांग्रेस छोड़ यात्रा चल रही है ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया इसके साथ-साथ कांग्रेस की पहली श्रेणी के नेता आनंद शर्मा ने भी हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस की संचालन समिति से इस्तीफा दिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने भी उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी में नेताओं में आपसी खींचतान चल रही है। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह में कांग्रेस के आधा दर्जन नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है और प्रदेश में निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा और देहरा के विधायक होशियार सिंह भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योग विधानसभा क्षेत्र से जय बिहारी लाल खाची चार बार विधायक रहे हैं मंत्री रहे हैं और उनके बेटे विजयपाल खाची ने भी कहा है कि कांग्रेस पार्टी में बरिष्ठ नेताओं का अपमान किया जा रहा है उन्हें कहा कि कांग्रेस पार्टी की हालत खराब है बीते दिनों कुल्लू जिला के दौरे पर कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक आए थे। मनाली कुल्लू बंजार आनी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि 11 विधानसभा क्षेत्र से 15 15 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है कांग्रेस पार्टी में भागम भाग मची हुई है ऐसे में प्रदेश से कांग्रेस पार्टी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बस 2022 23 का जो बजट पेश किया है जिसमें ₹51000 करोड रुपए के बजट में 16% बजट शिक्षा के क्षेत्र पर खर्च किया जा रहा है जिसमें 8412 करोड रुपए का बजट शिक्षा के लिए रखा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार में 2012 से लेकर 2016 तक प्रारंभिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के केवल मात्र 5847 पद भरे थे।लेकिन मौजूदा सरकार ने 9500 से अधिक पदों को भरा है। इसके 3288 शिक्षकों को प्रमोशन 4500 शिक्षकों को पदोन्नति दी है।उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में पैरा और कॉन्ट्रैक् मैं 7000 शिक्षकों को नियमित किया और मौजूदा सरकार में 16988 शिक्षकों का नियमितीकरण किया है। उन्होंने कहा कि पिछली कैबिनेट में 2555 sm66 का भी समाधान किया है। काकी उच्च शिक्षा विभाग में पूर्व की सरकार ने टीचिंग नॉन टीचिंग के साडे 7000 पदों को भरा था जबकि वर्तमान सरकार ने 11000 पदों को भरा है। उच्च शिक्षा विभाग में 6009 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने 8000 उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को पदोन्नत किया लेकिन मौजूदा सरकार ने 12844 उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को पदोन्नत किया है। पूर्व की सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग में 7519 शिक्षकों को नियमित किया गया जबकि मौजूदा भाजपा की सरकार में 24672 शिक्षकों को नियमित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व के कांग्रेस सरकार ने शिक्षक के क्षेत्र में सिर्फ घोषणा ही की लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं किया यही नहीं 5 साल तक पूर्व की कांग्रेस सरकार ने शिक्षा मंत्री भी नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 1970 में एक विश्वविद्यालय स्थापित किया गया था लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने मंडी में दूसरा विश्वविद्यालय स्थापित किया है जिससे पांच छे जिला के युवाओं को पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है ऐसे में संस्कृत को संस्कृत भाषा को वेदों की भाषा का दर्जा दिया गया है। प्रदेश में संस्कृत के 3 नए महाविद्यालय प्रारंभ किए हैं। चंबा में सनातन धर्म सभा के द्वारा और शिमला जिला के रामपुर में, और कुल्लू जिला के जगतसुख में संस्कृत महाविद्यालय इस नवरात्रों में प्रारंभ किया जाएगा उन्होंने कहा कि संस्कृत अध्यापकों की भी सरकार के द्वारा नियुक्ति की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने युवा रोजगार संघर्ष यात्रा चलाई है। रेखा की इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से स्वर्गीय जीएस बाली के द्वारा बेरोजगार यात्रा को निकाला था और उसमें के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बेरोजगार यात्रा को ढंगोंडला यात्रा कहा था और अनोखी माता मंदिर पहुंचते-पहुंचते कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उसका कड़ा विरोध किया था।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ने पिछले पौने 5 वर्षों में प्रदेश की जनता के लिए अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद हिमाचल प्रदेश के विकास कार्यों में कमी नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हाल ही में भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश को ड्रग बल्क ड्रग फार्मा स्वीकृत किया है। जिसमें 12000 की राशि की राशि खर्च की जाएगी ।बल्क ड्रग फार्मा में प्रदेश के 40 से 50000 युवाओं को अप्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद 50000 करोड रुपए की इन्वेस्टमेंट आएगी। कांग्रेस पार्टी के लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री हिमाचल बार-बार आते हैं लेकिन हिमाचल को कुछ लेकर नहीं जाते ने कहा कि ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वभाव यह है कि वह घोषणा एक काम करते हैं और काम ज्यादा करते हैं ऐसे में बल्क ड्रग फार्मा की सौगात हिमाचल प्रदेश के लोगों को मिली है। जिससे कांग्रेस के लोगों को परेशानी हुई है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे कि हिमाचल छोटा सा राज्य है ऐसे में यहां बल्क ड्रग फार्मा कैसे आएगा। अमरीका की ऐसे में यह भी कहा गया कि ऊना में जहां पर बल्क ड्रग फर बनना है वहां पर भालू बहुत है ऐसे में उन लोगों को क्या होगा। पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के लोगों की पांच दशकों से चल रही गिरिपाठ क्षेत्र को अनुसूचित जाति का दर्जा की मांग 1966 से लेकर चली आ रही थी ऐसे में गिरी पार क्षेत्र के साथ लगता उत्तराखंड का क्षेत्र जनजाति क्षेत्र घोषित किया गया था लेकिन हिमाचल प्रदेश के गिरी पार क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति क्षेत्र घोषित किया है जिससे वहां के 1 लाख 60 हजार लोगों की मांग पूरी की है। जिससे गिरी पार के लोगों में खुशी का माहौल है। आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश में रिवाज बदलेगा और सरकार भाजपा की रिपीट होगी।