कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर घर द्वार जाकर बुजुर्गों को लगी बूस्टर डोज :आदित्य
लोगों ने जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिले में इस बार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन इस बार एक नए अंदाज़ में मनाया गया जिस का संचालन भाजपा के जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने किया/ जैसा कि हम सब को ज्ञात है हिमाचल की भौगोलिक स्थिति के अनुसार हर घर वाहन पहुंचाना आसानी से संभव नहीं है जिसके कारण अनेकों ऐसे बुजुर्ग हैं जिन्हें चलने में संघर्ष करना पड़ता है/ ऐसे लोगों को अस्पताल पहुंचाने में परिजनों को मुश्किल का सामना ना करना पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री जय राम जी द्वारा प्रदेश में अनोखी पहल की गई है जिसमें घर द्वार तक आशा वर्कर और नर्सेज को भेज कर कोरोना की बूस्टर डोजीज ऐसे बुजुर्गों को लगाई जा रही है / आदित्य गौतम ने बताया कि भाजपा सरकार जनहितैषी सरकार है और जनहित को सदैव ही प्राथमिकता देती है जिसका यह एक प्रत्यक्ष उदाहरण है जहां उन बुजुर्गों के घर द्वार जाकर जो घुटनों की, जोड़ों की, या ओस्टियोआर्थराइटिस जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं जो चलने में सक्षम नहीं है या किसी अन्य कारण से अस्पताल तक नहीं पहुंच सकते उनके घर जाकर कोविड-19 से बचने का सुरक्षा कवच जयराम सरकार प्रदान कर रही है /आदित्य ने कहा कि पुरानी सरकारों में बुजुर्गों की अनदेखी हुई है और इस बार बुजुर्गों के आशीर्वाद से भाजपा फिर मिशन रिपीट करेगी