कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

 5 साल के कार्यकाल में प्रदेश की जयराम सरकार रही हर मोर्चे पर विफल -_राजीव किंमटा

कहा- महिलाओं की हितैषी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बढ़ती रसोई गैस की क़ीमतों पर चुप क्यों ट

न्यूज मिशन
कुल्लू
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए महंगाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है ऐसे में केंद्र की सरकार ने उज्जवला योजना के माध्यम से करोड़ों महिलाओं को गैस चूल्हा और सिलेंडर मुफ्त दिए थे लेकिन केंद्र सरकार ने जिस प्रकार रसोई गैस सिलेंडर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है। देश भर की महिलाएं चिंतित है।उन्होंने कहाकि 90 प्रतिशत महिलाओं ने गैस सिंलेड़र रिफील नहीं किया है।उन्होंने कहाकि कहा कि 2014 में रसोई गैस की कीमतें साडे 400 थी और आज 2022 में रसोई गैस की टीम से 1150 रुपये के पार पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि हर माह 30 से ₹40 रसोई गैस के सिलेंडर में बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 1 साल में सरकार ने 8 बार रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है। जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उज्जला योजना का लाभ महिलाओं नहीं मिल पाया है ऐसे में महिलाएं परंपरागत चूल्हे में खाना बना रही है।उन्होंने कहाकि महिलाओं की हितैषी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हिमाचल प्रदेश आई है ऐसे में समृति ईरानी को कांग्रेस पार्टी याद दिलाना चाहती है कि 2017 में भी जब विधानसभा चुनावों में स्मृति ईरानी प्रदेश में आई थी तो उस वक्त उन्होंने जनता के साथ वादा किया था कि रसोई गैस की कीमतें कम होगी उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार 2017 में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 450 रूपये थी लेकिन आज वह कीमतें 3 गुणा 1150 रुपये  तक पहुंच गई है तो ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के जो बादें थे वह कहां है और जहां तक स्मृति ईरानी जंतर मंतर पर गले में प्याज की माला पहन कर और गैस सिलेंडर पर माला पहनाकर पूजा पाठ कर धरने पर बैठी थी और उस वक्त सुमित ईरानी ने गाना गाया था कि महंगाई डायन खाए जात है ऐसे में आज स्मृति ईरानी बढ़ती महंगाई को लेकर चुप क्यों है उन्होंने कहा कि ऐसे में आज स्मृति ईरानी को प्रदेश की महिलाओं को जवाब देना होगा कि आज महंगाई से देश की महिलाएं ट्रस्ट है लेकिन आज समृति ईरानी सड़कों पर उतर कर महिलाओं के साथ महंगाई के मुद्दे पर खड़ी क्यों नहीं होती ।उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस के पास कई बड़े मुद्दे हैं लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई का है आज देश में महंगाई से देश प्रदेश की जनता पूरी तरह से त्रस्त है पेट्रोल डीजल रसोई गैस के साथ-साथ खाती है वस्तुओं के दामों में लगातार रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है और दूसरी तरफ आम लोगों को दो वक्त की रोटी खाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है और रेखा की प्रदेश की भाजपा सरकार पिछले 5 वर्षों में हर मोर्चे पर विफल रही है उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर सरकार की विफलता प्रदेश की जनता के सामने है जहां पर 14 लाख से अधिक बेरोजगार युवा सड़कों पर घूम रहे हैं ऐसे में प्रदेश के युवाओं के साथ सरकार ने धोखा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से पिछले 5 वर्षों में लोगों को सड़क बिजली पेयजल स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में भी सड़कें पुल का निर्माण कार्य ठप पड़ा है ऐसे में भूतनाथ बेली ब्रिज और भुंतर बेली ब्रिज में लोगों को यातायात को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों की कमी पैरामेडिकल स्टाफ की कमी स्कूलों में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और बिजली विभाग की नाकामी के चलते लोगों को बिजली के कटों से परेशान होना पड़ा है ऐसे में प्रदेश की जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार को जवाब देगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now