युवाओं का रोज़गार न छीने सरकार ट्रेकिंग रूट वहाल करें।,- देवेंद्र नेगी
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रधान उपप्रधान परिसंघ के पुर्व अध्यक्ष देवेन्द्र नेगी ने ज़ारी प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि कहीं प्रदेश में एक मानव भूल से हुई ट्रैकर की कैजुअलटी की वजह से पूरे हिमाचल प्रदेश में ट्रैकर रूट को वंद करना बिल्कुल तर्क संगत नहीं है, यह उन सेंकड़ों युवाओं के साथ सरासर अन्याय है जो पूरे मापदंड के अनुसार ट्रैकिंग व्यावसाय में अपना रोज़गार चला रहे हैं व जिन्होंने अपनी जमा पूंजी निवेश कर टैंट, खान पान, रहने व आने जाने के लिए टैक्सी व गाडियां के साथ कांट्रेक्ट कर रखा है,,? क्या उनके वारे
प्रदेश में बैठे मंत्रियों व आला अधिकारीओं ने कभी सोचा कि उनका क्या हाल होगा। उन्होंने जो ट्रैकर की बुकिंग की है जो ट्रैकर अपनी छुटियां लेकर आ गय हैं ब्यस्त समय को एडजस्ट कर ट्रैकिंग कर रहे हैं उनका क्या होगा ? ? नेगी ने तल्ख होते
हुय कहा कि बसों का एक्सीडेंट हो रहा है उसमें भी कई बेगुनाह लोगों की मौत हो रही है तो क्या सरकार बसों को रूट पर चलाना वंद कर देगी,? यह क्या फरमान हो रहे हैं? सरकार इसका तुरन्त संज्ञान लें। वेकसूर युवाओं को अपना रोज़गार चलाने दें, लाखों युवा हिमाचल प्रदेश में वे रोज़गार हो चुके हैं सरकार रोज़गार तो दे नहीं सकती लेकिन जिन युवाओं ने अपने वल पर बैंकों से कर्ज लेकर अपना रोज़गार चलाया है अनकी रोज़ी रोटी न छीने सरकार
केवल एक दुर्घटना कहीं किसी भी कारण हुई हो तो उसकी जांच करवाएं सम्बंधित विभाग लेकिन सभी ट्रैक रूट विना वजह वंद नहीं किय सकते, सरकार व प्रशासन इस पर शीघ्र उचित कार्रवाई करें अन्यथा युवाओं के आक्रोश का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है।