कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सपने बेचे हकीकत में नहीं हुआ विकास कार्य- सुंदर सिंह ठाकुर
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सपने बेचे हकीकत में नहीं हुआ विकास कार्य- सुंदर सिंह ठाकुर
न्यूज मिशन
कुल्लू
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते लोकसभा के उपचुनाव में मेरी मंडी राग अलापा था। उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा में प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा कोई खास विकास कार्य नहीं करवा पाई है। और मुख्यमंत्री डिपेचे है हकीकत में धरातल पर विकास कार्य किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ सपने बेचे हैं हकीकत में धरातल पर कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट मंडी बल्ह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण के बड़े-बड़े दावे किए गए थे उन्होंने कहा कि ऐसे में 5 साल बीत जाने के बाद भी हवाई अड्डा निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण तक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे फोरलेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन मंडी से 15 के बीच में आ वैज्ञानिक तरीके से पहाड़ों का जिस प्रकार कटान किया जा रहा है वहां पर खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गया है जहां पर सड़क निर्माण की आड़ में खनन माफियों को संरक्षण देकर करोड़ो फायदा पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कुल्लू मंडी नेशनल हाईवे निर्माण की लेटलतीफी से कारण किसानों बागवानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा में कुल्लू मंडी लाहौल स्पीति किन्नौर भरमौर पांगी के क्षेत्र में विकास कार्य ठप है लेकिन सिराज विधानसभा क्षेत्र में सारा का सारा बजट खर्च किया जा रहा है। होलिका की मुख्यमंत्री चिराग विधानसभा क्षेत्र तक सीमित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में जिस प्रकार से प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग विभिन्न विभागों में अव्यवस्था के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है एक तरफ जहां कुल्लू जिला के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी से कुल्लू जिला के लोगों को निजी अस्पतालों में इलाज का रुख करना पड़ा है वहीं दूसरी तरफ विभिन्न विभागों में रोजगार के नाम पर बाहर के लोगों को भर्ती किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 5 वर्षों में भूतनाथ बैली ब्रिज की रिपेयरिंग और भुंतर बैली ब्रिज का निर्माण इसके साथ-साथ कई सड़कों का निर्माण कार्य नहीं किया है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला की जनता पुलों और सड़कों के कारण खामियाजा भुगत रही है । कि प्रदेश में जब जब मुख्यमंत्री रहे त उनको विकास की योजनाओं के नाम से जाना जाता है लेकिन मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पलटू राम मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाएगा ऐसे में पिछले 5 वर्षों में जिस प्रकार से देश की जनता महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों ,बागवानों युवाओं कर्मचारियों व फोरलेन प्रभावितों की अनदेखी की है।ऐसे में जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को जवाब देगी