बड़ी खबरराजनीतिलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश

विधानसभा चुनाव से पहले रवि ठाकुर ने विरोधियों की उड़ाई नींद

न्यूज़ मिशन
केलांग
प्रदेश में अगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल पैदा कर दी है, वहीं चुनावी दंगल में विभिन्न राजनीतिक दलों से उतरने वाले प्रत्याशियों ने मतदाताओं का दिल जीतने के लिए भी कदम ताल शुरू कर दिया है। इस फेहरिस्त में लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि ठाकुर ने एक ऐसा मास्टर स्ट्रोक लगाया है जिसने विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि एक तरफ जहां भाजपा के लोग युवा मतदाताओं को तवज्जो देते हुए उन्हीं पर अपना ध्यान ज्यादा केंद्रीत करते हैं, वहीं लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने वरिष्ठ नागरिकों या यू कहें कि बुजुर्ग मतदाताओं का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रवि ठाकुर द्वारा घाटी के बुजुर्गों को पैदल चलने में कोई दिक्कत न हो या किसी भी तरह की बुजुर्गों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसे लेकर विशेष तौर पर जहां प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं इस फेहरिस्त में बुजुर्ग मतदाताओं को छड़िया भी वितरित की जा रही हैं ,जो बुजुर्ग मतदाताओं को काफी पसंद आ रही हैं। यही नहीं इन बुजुर्ग मतदाता की सेहत का ध्यान रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं भी उन्हें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर शुरू की गई कांग्रेस प्रत्याशी की यह तैयारी सभी का दिल जीतने में कामयाब रही है। उधर पूर्व विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि अगामी समय में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं की तरफ तो सभी ध्यान देते हैं ,लेकिन बुजुर्ग मतदाताओं को कम ही पुछा जाता है। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास है कि लाहुल स्पीति के सभी बुजुर्गों की दिक्कतों को दूर किया जाए साथ ही जो बुजुर्ग व्यक्ति बिना सहारे के चल फिर नहीं सकते हैं उसे लेकर भी उनके द्वारा यह प्रयास किए जा रहे हैं कि सहारे के तौर पर जहां उन्हें छड़िया उपलब्ध करवाई जा रही हैं ,वहीं उनकी सेहत को लेकर भी ध्यान दिया जा रहा है। रवि ठाकुर ने कहा कि वे हमेशा से ही बुजुर्गों की सेहत के प्रति गंभीर रहे हैं और यह पहला अवसर नहीं है जब किसी न किसी तरीके से बुजुर्गों की मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव का प्रचार अपनी जगह है लेकिन बुजुर्गों की मदद वह व्यक्तिगत तौर पर कर रहे हैं इसे वे चुनाव से जोड़कर नहीं देखते हैं। बहरहाल जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जहां सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं, वहीं रवि ठाकुर द्वारा बुजुर्गों पर किए गए फोक्स ने विरोधियों को फिलहाल चारों खाने चित कर डाला है।

*कोरोना काल में घाटी के लोगों की जमकर की मदद*
कोरोना काल ने रवि ठाकुर ने घाटी के लोगों की जमकर मदद की थी और इस दौरान उन्होंने
मास्क, सेनेटाइजर, आक्सी मीटर, सटीमर, ऑक्सीजन कंसलटेटर, मेडिकल किट सहित अन्य जरूरी सामान ग्रामीणों तक पहुंचाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now