कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
4 सितंबर को 11 के.वी. ढालपुर -1 फीडर की मुरम्मत कार्य के चलते रहेगी बिजली बाधित
न्यूज मिशन
कुल्लू
विधुत उप-मण्डल कुल्लू -1 के सहायक अभियन्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. ढालपुर -1 फीडर के अन्तर्गत पोस्टऑफिस के पास लाईन को बदलने के कार्य के कारण फीडर के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों लोअर ढालपुर, फॉरेस्ट कॉलोनी, रमणीक, ढालपुर, बाला-बेहड़ , सर्किट हाउस, जीएम इंडस्ट्री, एसबीआई बैंक, बीडीओ ऑफिस, अप्पर ढालपुर, इंडस्ट्री स्कूल, होटल शोभला, ग्रीनपीस कॉलोनी, मिंया बेहड़, पोस्ट ऑफिस, विद्युत बोर्ड कॉलोनी, सर्किट हाउस, जीडीसी कुल्लू कॉलेज, आयुर्वेदिक अस्पताल, अटल व देव सदन आदि क्षेत्रों मे रविवार दिनांक 4, सितम्बर-2022 को सुबह 9:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके लिये उन्होने वहां की स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की है।