कारोबारकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

मनीकर्ण किसान उत्पादक कंपनी से जुड़े बागवान-आशुतोष गर्ग

बिचौलियों के शोषण से बचाने का काम कर रही है कंपनी

न्यूज मिशन

कुल्लू

कुल्लू 01 सितम्बर। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि मनीकर्ण किसान उत्पादक कंपनी किसानों व बागवानों के लिये वरदान साबित बनकर उभरी है। कंपनी ने इस साल एक करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वह आज भंूतर विकास खण्ड के धनाली गांव में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित तथा अरावली द्वारा आयोजित किसान जागरूकता शिविर की अध्यक्षता कर रहे थे। शिविर में 150 किसानों ने भाग लिया।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि अरावली योजना के तहत जिला के पांचों विकास खण्डों में एक-एक कलस्टर पंचायत को चुना गया है। मनीकर्ण किसान उत्पादक कंपनी उनमें से एक है जो काफी आगे बढ़कर कार्य कर रही है। उन्होंने  क्षेत्र के किसानों व बागवानों से इस कंपनी से जुड़ने की अपील की ताकि उन्हें उत्पादों के अच्छे दाम मिल सके और वे बिचौलियों के शोषण से बच सके। उन्होंने कहा कि कंपनी में युवाओं को जोड़ा जाना चाहिए ताकि नवोदित विचारों के साथ कंपनी का कारोबार तेजी के साथ उन्नति कर सके। उन्होंने कहा कि कंपनी के माध्यम से क्षेत्र के बागवानों ने लाखों के सेब अच्छे दामों पर बेचे हैं और तेजी के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी देश की विभिन्न मण्डियों पर भी नजर रखती है और जहां कहीं अच्छे दाम मिलते हैं, वहीं उत्पादों को भेजती है। उन्होंने कहा कि कंपनी किसानों व बागवानों को अपनी आवाज उठाने के लिये एक उपयुक्त मंच भी है। उन्होंने कहा कि यदि जिला में इस प्रकार के पांच मॉडल कामयाब होते हैं तो चरणबद्ध तरीके से जिला की सभी पंचायतों के कलस्टर बनाकर इस प्रकार की कंपनियां खोलने के लिये प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनीकर्ण कंपनी ने मण्डी जिला की थाची पंचायत को भी अपने साथ जोड़ा है और कंपनी तेजी के साथ अपना पंजीकरण बढ़ाने में कामयाब हुई है। उन्होंने कंपनी को विकसित करने के लिये नाबार्ड का भी आभार जताया।
उपायुक्त ने स्थानीय ग्राम पंचायत की मांग पर पीणी सड़क के सुधार की बात कही। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को इस संबंध में निर्देश जारी किये जाएंगे। यदि धन की कमी होगी तो धन भी उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि बागवानों को सेब सीजन के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे़।
उपायुक्त ने इस अवसर पर किसानों को उनके उत्पादों की कंपनी के माध्यम से की गई बिक्री के चैक भी वितरित किये।
नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी ऋषभ ठाकुर ने कहा कि कंपनी बनाने का उद्देश्य किसान व बागवान एक साथ कार्य करेंगें और अपने उत्पादों को कंपनी के माध्यम से मण्डियों तक पहुंचाएंगे। इससे अच्छे दामों के साथ किसी प्रकार की धोखा-धड़ी से भी बचेंगे। उन्होेंने कहा कि बागवानों ने गांव में भी बैंक में अपने खाते खुलवाए हैं और उत्पादों की बिक्री की आमद सीधे उनके खाते में जा रही है। उन्होंने कहा कि समय समय पर किसानों व बागवानों को बैंक तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में शिक्षित किया जा रहा है।
बागवानी विकास अधिकारी भीष्म ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी बागवानों को दी। उन्होंने कहा कि फलदार पौधे रोपने के लिये प्रति हेक्टेयर 30 हजार रुपये की सब्सिडी विभाग के माध्यम से दी जा रही है। रूट स्टाक किस्मों के लिये यह अनुदान 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर है। उन्होंने कहा कि पावर टिल्लर के लिये 50 प्रतिशत जबकि पॉलीहाउस लगाने के लिये 80 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। मधु विकास योजना के तहत 80 फीसदी अनुदान जबकि एन्टी हेलनेट के लिये भी 80 प्रतिशत का अनुदान विभाग के माध्यम से दिया जा रहा है।
पीणी ग्राम पंचायत के प्रधान हिमसेन ने स्वागत किया। उन्होंने कंपनी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि इस साल कंपनी एक करोड़ का कारोबार करेगी। उन्होंने कहा कि बहुत से बागवान कंपनी से जुड़ रहे हैं और इस कुनबे को बढ़ाने का तेजी से काम हो रहा है।
.0.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now