कारोबारकुल्लूदेश विदेशबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

कुल्लू जिला के अलंकृत वर्मा को लेस्टर बी पियर्सन स्कॉलरशिप जीतने पर बधाई

अलंकृत वर्मा सफलता से परिजनों में ख़ुशी का माहौल

न्यूज़ मिशन

  1. कुल्लू

कनाडा कि टोरंटो विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित “लेस्टर बी पियर्सन” छात्रवृत्ति जीतने पर कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के अलंकृत वर्मा को बहुत-बहुत बधाई। टोरंटो विश्वविद्यालय, कनाडा में, प्रथम स्थान पर है । यह छात्रवृत्ति कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता श्री लेस्टर बी. पियर्सन के नाम पर 2017 में शुरू की गई थी और 2022 में यह छात्रवृति विभिन्न संकायों में दुनिया भर के सैंतीस छात्रों को दी गई है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अलंकृत वर्मा पूरी दुनिया के उन दो छात्रों में से एक हैं जिन्हें टोरंटो विश्वविद्यालय ने कंप्यूटर विज्ञान विभाग में इस छात्रवृति के लिए चुना है। यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो के आलावा अलंकृत वर्मा कि सिलेक्शन 11 अन्य अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयो में भी हुई है और उन्होंने अपनी आगे की पढाई के लिए टोरंटो विश्वविद्यालय को चुना है। यह सफलता देश और प्रदेश के लिए गौरव है। उनके माता-पिता, शालिनी और विवेक वर्मा, उनकी छोटी बहन, केशिका, दादा-दादी, सुलोचना और किशोरी लाल वर्मा और नाना-नानी, राज और देवेंद्र लाल उप्पल, और उनके सहित परिवार के अन्य सभी सदस्य अलंकृत की सफलता देखकर बहुत खुश हैं।
अलंकृत, उनकी सफलता के लिए, सबसे ऊपर, सर्वशक्तिमान प्रभु का धन्यवाद करते हैं । उन्हें एक योग्य प्राप्तकर्ता मानने के लिए वह टोरंटो विश्वविद्यालय के बहुत आभारी हैं। अंत में, अलंकृत ने कहा कि वह अपनी सफलता के लिए अपने परिवारजनों एवम् उनके स्चूल्स, आवर लेडी ऑफ द सनोज स्कूल और सत्य मोहन स्कूल, कुल्लू के हमेशा ऋणी रहेंगे ।
हम आने वाले वर्षों में अलंकृत वर्मा लिए और अधिक सफलता की कामना करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now