न्यूज़ मिशन
मंडी
मंडी जिला के तहत आने वाले भटवाड़ी में गणेश चतुर्थी महापर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भी शिरकत की। उत्सव के पहले दिन मंगलवार को देवता गणपति चंडोही का खारा और भव्य रथ यात्रा निकाली गई। इसके बाद देवता ने प्राचीन मंदिर में प्रवेश किया। ढोल नगाड़ों व नरसिंगों की स्वर लहरियों से पूरा पंडाल गूंज उठा। इसके बाद देवता गणपति की मंगल आरती की गई। जबकि मध्यरात्रि होम भी हुआ गया। जिसमें मुख्यालय बिहलू और धरौली गांव से मशालें लाई गई। इसके साथ ही होम जाग में गूर के द्वारा नृत्य भी किया गया ।
इस दौरान समाजसेवी सुभाष शर्मा ने भी देवता के दरबार में हाजिरी लगाई।
जबकि बुधवार सुबह देवता ने ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर की परिक्रमा की। देव परंपराओं का निर्वहन करने के बाद देवता अपने भंडार में वापस चले गए।