कारोबारबड़ी खबरशिमलाहिमाचल प्रदेश
2480 रुपये में शिमला से दिल्ली का हवाई सफर, ऑनलाइन बुकिंगशुरु
न्यूज मिशन
शिमला
राजधानी दिल्ली और शिमला के बीच 6 सितंबर से शुरू होने वाली हवाई यात्रा 2480 रुपये में होगी ।दिल्ली से शिमला एक घंटा 10 मिनट का सफर होगा और एलाइंस एयरलाइन की ओर से मंगलवार से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। करीब ढाई साल बाद दिल्ली और शिमला के बीच शुरू हवाई यात्रा की सुविधा अब पूरे सप्ताह भर यात्रियों को मिलेगी। ऑनलाइन बुकिंग के शेड्यूल के अनुसार एलाइंस एयर का हवाई जहाज सुबह 6:25 पर दिल्ली से शिमला के लिए उड़ान भरेगा। हवाई जहाज 7:35 पर शिमला पहुंचेगा। शिमला से रोजाना हवाई जहाज 8:00 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा और 9:10 बजे दिल्ली पहुंचेगा।