कुल्लूखेलबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
ऐतिहासिक ढालपुर में जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में 28 स्कूलों के 270 छात्र छात्राएं ले रही भाग
100 मीटर की दौड़ में दियार की सृष्टि,1500 ढालपुर बॉयज स्कूल के सुनील ने मारी बाजी
ऐतिहासिक ढालपुर में जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में 28 स्कूलों के 270 छात्र छात्राएं ले रही भाग
कुल्लू
कोरोना काल में करीब 2 वर्षों के बाद छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई है। कुल्लू जिला के ऐतिहासिक ढालपुर खेल मैदान में तीन दिवसीय अंडर-19 बॉयज और गर्ल्स की एथलेटिक प्रतियोगिता शुरू हुई है जिसमें जिला भर के 28 स्कूलों के 270 खिलाड़ी छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है।प्रतियोगिता के पहले दिन 200 मीटर 400 मीटर और 800 मीटर दौड़े में छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीं फील्ड इवेंट में शॉट पुट और लॉन्ग जंप की प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमें खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
उच्च शिक्षा विभाग कुल्लू के एडीपीओ प्रेम ने कहा कि करो ना कॉल में 2 वर्षों के बाद छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में अंडर 19 गर्ल्स और वॉइस की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो 29 अगस्त तक चलेगी और रेखा की इस एथलेटिक प्रतियोगिता मैं ट्रेक एंड फील्ड के सभी इवेंट करवाए जा रहे हैं जिसमें 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 16 मीटर 3000 और 5000 मीटर की दौड़ करवाई जा रही है इसके अलावा फील्ड में शॉट पुट डिस्कस थ्रो भाला फेंक लॉन्ग जंप हाई जंप प्रतियोगिता करवाई जा रही है उन्होंने कहा कि 23 अगस्त तो एथलेटिक प्रतियोगिता संपन्न होगी उन्होंने कहा कि 28 अगस्त से अंडर-19 जिला स्तरीय मेजर गेम का शुभारंभ होगा जो 30 अगस्त तक चलेगी उन्होंने कहा कि मेजर गेम में वॉलीबॉल फुटबॉल हॉकी खो-खो कबड्डी जैसे गेम में खिलाड़ी भाग लेंगे। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले छात्रा वर्ग की 100 मीटर दौड़ में पहले स्थान दियार सृष्टि ने पहला स्थान हासिल किया जबकि खराहल स्कूल की तृषा ने दूसरा स्थान और खलोगी स्कूल की बिना ने तीसरा स्थान हासिल किया । इसके इलावा 400 मीटर की दौड़ में सैंज स्कूल की ममता ने पहला स्थान ,दियार स्कूल की निकिता ने दूसरा स्थान खराहल स्कूल की सुहानी ने तीसरा स्थान हासिल किया7 वहीं 800 मीटर दौड़ में सैंज स्कूल की साक्षी ठाकुर ने पहला स्थान खराहल स्कूल की मुस्कान ने दूसरा स्थान खराहल स्कूल की ईशा ने तीसरा स्थान हासिल किया ।वहीं 1500 मीटर दौड़ में डूगीलग पलक ने पहला स्थान खराहल स्कूल की मुस्कान ने दूसरा स्थान और जरी स्कूल की जबना ने तीसरा स्थान हासिल किया वही शॉटपुट में खराहल स्कूल की साक्षी ने पहला स्थान बजौरा स्कूल की नेहा ने दूसरा स्थान हासिल किया । वही छात्र वर्ग की 800 मीटर दौड़ में ढालपुर के सुनील ने पहला स्थान हासिल किया सारी भेखली स्कूल के अमित ने दूसरा स्थान ढालपुर के गोपाल ने तीसरा स्थान हासिल किया 1500 मीटर दौड़ में ढालपुर के सुनील ठाकुर ने पहला स्थान खराहल स्कूल की अरुण देव ने दूसरा स्थान ,भुंतर स्कूल के गोविंद ने तीसरा स्थान हासिल किया। वही शॉटपुट में ल्गघाटी के भल्याणी स्कूल नीरज ने पहला स्थान ढालपुर स्कूल के पारुल ने दूसरा स्थान और हरिपुर के कुणाल ने तीसरा स्थान हासिल किया।