नग्गर विकास खंड की 51 ग्राम पंचायतों के 25600 घरों में से करीब 20हजार घरों को किया जा चुका है तिरंगा वितरण-ओशिन शर्मा
कहा-नग्गर विकास खंड के विभिन्न स्थानों में 9 से 11 अगस्त तक निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा।
तिरंगा यात्रा में स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित स्थानीय लोग करेंगे शिरकत
न्यूज़ मिशन
कुल्लू/नगर
एंकर:- नग्गर विकास खण्ड की 51 ग्राम पंचायतें हैं और इनमें कुल 25600 घर हैं तथा अभी तक लगभग 20000 घरों को तिरंगा का वितरण किया जा चुका है। यह जानकारी खंड विकास अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति नग्गर ओशिन शर्मा ने दी ।उन्होने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को व्यापक रूप देने के लिये जिला के प्रमुख पर्यटक गंतव्यों में आगामी 13 अगस्त को तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। इसके साथ ही मनाली विधानसभा के अंतर्गत पतलीकूहल, नग्गर, जगतसुख व मनाली मॉल रोड़ पर आगामी 09 अगस्त से विशाल तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें महिला व युवक मण्डलों, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों व स्कूली बच्चों को सम्मिलित किया जाएगा। उन्होने कहा कि 9 से 11 अगस्त तक नग्गर ब्लॉक में रोड़ शो किए जाएंगे जिसके लिए स्थानों का भी चयन किया गया है इसके साथ ही बाईक शो का भी आयोजन किया जाएगा ।उन्होने कहा कि 11 से 13 अगस्त तक प्रातःकाल स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं की विशाल प्रभात फेरियों का भी आयोजन किया जाएगा । खंड विकास अधिकारी ओशिन शर्मा ने कहा ने कि 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक परिवार अपने घर पर तिरंगा लगाने के लिये अपनी ग्राम पंचायत के सचिव अथवा प्रधान, उप-प्रधान, पंच, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जरूर खरीदें और तिरंगे के प्रति अपना सम्मान व आदरभाव प्रकट करें।