डीपीआरओ ऑफिस में सांप की दशहत से सहमे कर्मचारी
सर्प विशेषज्ञ ओम प्रकाश ने सांप पकड़कर दिलाई राहत

न्यूज मिशन
कुल्लू 04 अगस्त। वीरवार को जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कुल्लू के कार्यालय के नाट्य प्रभाग में एक सांप घुस आया। सांप के आतंक से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। नाटक की रिहर्सल कर रहे कलाकारों को अचानक से कमरे में सांप दिखाई दिया और इसे बाहर करने की नाकाम कोशिश भी की गई। इसी बीच अखाड़ा बाजार के ओम प्रकाश को बुलाना पड़ा जिन्हें सांपो का विशेषज्ञ कहा जाता है। ओम प्रकाश ने चंद मिनटों में देखते ही देखते सांप को बिना किसी भय के नंगे हाथों से पकड़ लिया।
ओम प्रकाश ने बताया कि वह लगभग 4000 सांपों को घरों, दुकानों व वाहनों से निकाल चुके हैं। कुल्लू में जब किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की मुसीबत आती है तो झट से ओम प्रकाश को बुलाते हैं। वह जिला रेडक्रॉस सोसायटी में कार्यरत हैं। ओम प्रकाश का कहना है कि 18 बार उन्हें सांप काट चुके हैं, लेकिन उनपर जहर का कोई खास असर नहीं होता। वह किसी भी प्रकार के सांप को सहज ही पकड़ सकते हैं। उन्हें सांपों की किस्मों का बारीकी से ज्ञान भी है। डीपीआरओ ने ओम प्रकाश का आभार प्रकट किया।
.0.
कुल्लू 04 अगस्त। वीरवार को जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कुल्लू के कार्यालय के नाट्य प्रभाग में एक सांप घुस आया। सांप के आतंक से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। नाटक की रिहर्सल कर रहे कलाकारों को अचानक से कमरे में सांप दिखाई दिया और इसे बाहर करने की नाकाम कोशिश भी की गई। इसी बीच अखाड़ा बाजार के ओम प्रकाश को बुलाना पड़ा जिन्हें सांपो का विशेषज्ञ कहा जाता है। ओम प्रकाश ने चंद मिनटों में देखते ही देखते सांप को बिना किसी भय के नंगे हाथों से पकड़ लिया।
ओम प्रकाश ने बताया कि वह लगभग 4000 सांपों को घरों, दुकानों व वाहनों से निकाल चुके हैं। कुल्लू में जब किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की मुसीबत आती है तो झट से ओम प्रकाश को बुलाते हैं। वह जिला रेडक्रॉस सोसायटी में कार्यरत हैं। ओम प्रकाश का कहना है कि 18 बार उन्हें सांप काट चुके हैं, लेकिन उनपर जहर का कोई खास असर नहीं होता। वह किसी भी प्रकार के सांप को सहज ही पकड़ सकते हैं। उन्हें सांपों की किस्मों का बारीकी से ज्ञान भी है। डीपीआरओ ने ओम प्रकाश का आभार प्रकट किया।



