कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
एसडीएम को कर सकेंगे आर्म लाईसेंस नवीनीकरण का आवेदन-आशुतोष गर्ग
कुल्लू 03 अगस्त।
\उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रदेश सरकार ने दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बंदूक/आर्म लाइसेंस के नवीनीकरण की सुविधा उनके घर द्वार पर प्रदान करने के उद्देश्य से संबंधित एसडीएम को आवेदन प्राप्त करने के लिये प्राधिकृत किया है। राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार आर्म नियम की अधिसूची-एक के अंतर्गत श्रेणी-तीन के आर्मज़ का नवीनीकरण करवाने के लिये कोई आर्म का मालिक अपने क्षेत्र के एसडीएम को आवेदन कर सकता है। एसडीएम इसकी संस्तुति करके लाइसेंसिग ऑथोरिटी को अग्रेषित करेंगे।