निजी होटल में युवक की संदिग्ध हालत में मौत
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू के भुुंतर थाना के तहत एक निजी होटल में युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। वह होटल में अपने दो अन्य दोस्तों के साथ ठहरा हुआ था।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार मामला 22 जुलाई की रात का है। तीन युवक भुंतर के एक होटल में रुके थे। सुबह होने पर एक युवक होटल के कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। युवक की पहचान देशराज (30) पुत्र मांगरू राम निवासी छोयल, खोखन के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही लगेगा।