लाहौल स्पीति के सरकारी स्कूलों में बच्चों की कम संख्या पर चिंताजनक-रूपा शर्मा
कहा-अधिकारियों सेप्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना ,मदर टेरिसा असहाय समम्बल योजना सशक्त महिला योजना ,बाल बालिका सुरक्षा योजनाओ पर चर्चा करते हुए इन योजनाओं का लाभ समाज के गरीब परिवारों तक पहुचाने का किया आह्वान
न्यूज़ मिशन
केलंग लाहौल स्पीति 20 जुलाई
जिला लाहौल स्पीति के उपायुक्त कार्यालय सभागार केलंग में सक्षम गुड़िया बोर्ड के द्वारा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की गई जिसमें सक्षम बोर्ड के उपाध्यक्ष रूपा शर्मा की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी और समाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।
बैठक में महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना ,मदर टेरिसा असहाय समम्बल योजना सशक्त महिला योजना ,बाल बालिका सुरक्षा योजनाओ पर चर्चा करते हुए इन योजनाओं का लाभ समाज के गरीब परिवारों तक पहुचाने का आह्वान किया महिलाओं के खिलाफ अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए चर्चा करते हुए रूप शर्मा ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति प्रदेश का एकमात्र जिला है महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा व अन्य आपराधिक घटना शून्य है ।
वही उपाध्यक्षा ने लाहौल स्पीति में सरकारी स्कूलों में बच्चों की कम संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों को अपने क्षेत्र में पढ़ाए ताकि बच्चे अपने संस्कृति व सानिध्य से जुड़े रहे । वही अटल टनल रोहतांग के खुलने से जिले में के लिये बड़ी सौगात मिली है वहीं इससे संभावित कुरीतियों के प्रति भी सजग रहने की अपील की ।बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया करते हुए सक्षम गुड़िया बोर्ड के उपाध्यक्ष रूपा शर्मा ने कहा कि बैठक बहुत बेहतर रहा और जिले में महिलाओं पर अपराध के मामले शून्य है ,,वही अटल टनल बहुत बड़ी सौगात है इससे आने वाली संभवित कुरीतियों के प्रति सजग रहना है साथ मे स्कूलों में बच्चों की संख्या घटना चिंताजनक है ।