कुल्लूबड़ी खबरराजनीति

मैंने थोक का व्यापरी बनकर डिपुओं में प्रचुन माल  बेचकर प्रधानों से बिल इकट्ठा नहीं किए -महेश्वर सिंह

कहा-कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की शिलान्यास, उद्घघाटन पट्टिका देंखे विधायक

राजनीति के 45 वर्षों में मात्र 5 वर्ष विधायक निधि के 4 करोड 35 लाख विभिन्न योजनाओं पर किया खर्च
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने परिधिगृह कुल्लू में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कभी ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं की है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने 45 वर्ष का कार्यकाल के हिसाब मांगा है उन्होंने कहा कि जब विधायक और राज्य सांसद रहा  उस वक्त विधायक सुंदर सिंह ठाकुर बच्चें थे ।उन्होंने कहाकि 1977 से 1985 तक मैं बंजार का विधायक रहा। तब विधायक निधि का प्रावधान नहीं था उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 से लेकर 17 तक जब मैं कुल्लू सदर का विधायक था उस वक्त 4 करोड़ 33 लाख विधायक निधि विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च की गई इसके अलावा कुल्लू शहर में 13 लाख 50 हजार रूपये  की राशि से विभिन्न विकास कार्य किया है। जिसका व्यौरा मैंने दिया है।उन्होंने कहा कि मैं जब राज्यसभा में 1992 से लेकर 1998 तक  सांसद था उस वक्त भी सांसद निधि में 5  लाख मिलते थे और 17 विधानसभा क्षेत्रों में इस राशि से ज्यादा विकास नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा कि 13 वीं लोकसभा में 1999 से लेकर 2004 तक लोकसभा में रहा उस वक्त सांसद निधि से 12 करोड़ 50 लाख 83 हजार 906 विभिन्न कार्य पर खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि इस दौरान करीब 50 से अधिक सड़कों की अनुशंसा मैंने की है और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मंडी संसदीय क्षेत्र में अनेकों सड़कों की स्वीकृति उस दौरान मिली उन्होंने कहा कि मैंने मंडी संसदीय क्षेत्र में करीब 2लाख  किलोमीटर पदयात्रा की है ऐसे में उस वक्त  जब सड़कों का प्रावधान नहीं था मैंने मंडी संसद क्षेत्र के हर गांव में पैदल पहुंचकर लोगों की जन समस्याओं और विकासात्मक योजनाओं को अमलीजामा बनाया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में रहते अटल टनल निर्माण के लिए प्रयास किए हैं जिसके बलबूते पर आज हम चुनाव जीते हैं उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर के लिए सीवरेज सिस्टम के लिए प्रयास किए हैं इसके अलावा कुल्लू शहर में अनेकों भवन में मेरी शिलान्यास पट्टिका और उद्घाटन पट्टिका लगी हुई है उससे विधायक महोदय को जवाब मिलेगा उन्होंने कहा कि इसके अलावा भुंतर एयरपोर्ट के भवन निर्माण के लिए 30 करोड़ राशि का प्रावधान किया इसके साथ साथ अटल बिहारी वाजपेई के प्रधानमत्री रहते देशभर में 200 पावर प्रोजेक्ट के तहत 12 पावर प्रोजेक्ट मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए प्रस्तावित करवाएं और उसके बाद आज बनकर तैयार हुए हैं। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हमेशा जनता के विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया।
उन्होने कहाकि विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पर कटाक्ष करते हुए कहाकि विधायक ने जिस प्रकार से थोक का व्यापारी बनकर प्रचुन कुर्सियां टेबल का बिल महिला मंडल प्रधान और पंचायत प्रधान से लिया वो काम मैंने नहीं किया।उन्होने कहाकि मीडिया के ध्यान में नहीं होगा यह जग जाहिर है कि शुरू में होल सेल में स्टॉक आया और उसके बाद प्रधानों से बिल मांगे।उन्होंने कहा कि हमारे समय मे सरकारी एजैंसी से टैंडर कॉल कर इस तरह के सामान प्रचेज किया जाता है और मैंने कभी होल सेल का डिपो खोलकर कुर्सी टेबल टैंट हाऊंस का सामान  नहीं बेचा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now