नासा के शक्तिशाली जेम्स वेब टेलिस्कोप ने खींची ब्रह्मांड की दिलकश तस्वीरें
नौ अरब डॉलर से बना टेलीस्कोप से ब्रह्मांड की रंगीन तस्वीर खींची
न्यूज़।मिशन
जेम्स वेब टेलीस्कोप 9 अरब डॉलर से बना है और यह अब तक का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप है जिसे अंतरिक्ष में भेजा गया है। इस टेलीस्कोप को बनाया ही हमारी आकाशगंगा के बाहर फैले असीमित ब्रह्मांड में झांकने के मकसद से गया है। जेम्स वेब को नॉर्थरोब ग्रुमैन कॉर्प नामक कंपनी ने बनाया है जो एयरोस्पेस उपकरण बनाती है।
▪️रोशनियों का हर बिंद हजारों आकाशगंगाओं का समूह
नासा के प्रमुख बिल नेल्सन ने कहा, ब्रह्मांड की शुरुआत एक विशाल धमाके यानी बिग-बैंग से 13.8 अरब साल पहले हुई मानी जाती है। उन्होंने कहा कि जेम्स वेब ने जो तस्वीरें ली हैं उनमें नजर आ रहा रोशनियों का हर बिंदु हजारों आकाशगंगाओं का समूह है और यह वैसा ही है जैसे चावल के एक दाने को हम एक बांह की दूरी से देख रहे हों।
▪️सबसे ताकतवर जेम्स वेब
जेम्स वेब ने 30 साल पुराने हबल टेलीस्कोप की जगह ली है और अपने पूर्ववर्ती से यह लगभग 100 गुना ज्यादा ताकतवर है। इसके प्रकाश सोखने वाली क्षमता कहीं ज्यादा व्यापक है। इस कारण यह ज्यादा दूर स्थित चीजों को भी देख पाता है। वेब ने शुरुआत में जिन पांच जगहों की तस्वीरें ली हैं उनके बारे में वैज्ञानिकों को पहले से जानकारी थी। इनमें दो गैसों के विशाल बादल हैं जो नए तारों के निर्माण के दौरान हुए विस्फोटों से बने थे।