कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा कल से होगी शुरू प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां की पूरी

30 पुलिसकर्मी सुरक्षा की दृष्टि से किए थे तैनात

श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा कल से होगी शुरू प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां की पूरी
श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने 5 बेस कैंप के स्थापित स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न सुविधाएं होगी मुहैया
30 पुलिसकर्मी सुरक्षा की दृष्टि से किए थे तैनात
श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की मिलेगी सुविधा

न्यूज मिशन

कुल्लू

उत्तर भारत की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा 11 जुलाई से शुरू रही है। जिसमें 19570 फीट की ऊंचाई पर स्थित 70 फीट ऊंचे शिवशिला के दर्शन के लिए 35  किलोमीटर की लंबी यात्रा कर श्रद्वालुओं की कड़ी परीक्षा होती है।  श्री खंड यात्रा को लेकर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। यात्रा 11 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक होनी निश्चित हुई है। उपायुक्त आशुतोष गर्ग का कहना है कि यात्रा में पांच बेस कैम्प सिंहगाड़, थाचडू, कुंशा, भीमडवारी और पार्वतीबाग हैं। जिसमें प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक बेस कैम्प में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के अधीन मेडिकल, रेस्क्यू पुलिस की टीमें तैनात है। सभी बेस कैम्प में लगभग 20 स्वास्थ्य कर्मी, 30 पुलिसकर्मी व 40 सदस्य रेस्क्यू हेतू तैनात है। यात्रा के लिए पंजीकरण करना आवश्यक है जो की ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए https://shrikhandyatra.hp.gov.in/ लिंक 24 घंटे उपलब्ध है जिसका पंजीकरण शुल्क 200 रुपए रहेगा। ऑफलाइन पंजीकरण प्रथम बेस कैम्प सिंहगाड़ में सुबह 5 बजे से सांय 7 बजे तक करवाया जा सकता है। उपायुक्त का कहना है कि यात्रा न करने की सूरत में तथा बेस कैम्प सिंहगाड़ में मेडिकल चेकअप में अस्वस्थ पाये जाने पर पंजीकरण शुल्क बापस नहीं होगा। 18 साल से कम तथा 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को यात्रा करना मना है। पंजीकरण अनिवार्य है, बिना पंजीकरण के यात्रा करने पर किसी भी बेस कैम्प से बापस भेजा जा सकता है। जिला प्रशासन ने एडवायजरी जारी करते हुए अपील की है कि श्रद्धालु चिकित्सा प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आएं तथा बेस कैम्प सिंहगाड़ में स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं। पूर्णतया स्वस्थ होने पर ही यात्रा करें। अकेले यात्रा न करें केवल साथियों के साथ ही यात्रा करें। चढाई धीरे धीरे चढे सांस फूलने पर वहीं रूक जायें। छाता, बरसाती, गर्म कपड़े, गर्म जूते, टार्च एंव डण्डा अपने साथ अवश्य लायें। प्रशासन द्वारा निर्धारित रास्तों का ही प्रयोग करें।  किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हेतू निकटतम कैंप में सम्पर्क करें। सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील प्रशासन ने की है। दुर्लभ जड़ी बूटियों एंव अन्य पौधो के संरक्षण में सहयोग, इस यात्रा को पिकनिक अथवा मौजमस्ती के रूप में न लेने व केवल भक्ति भाव एंव आस्था से ही तीर्थ यात्रा करने का आग्रह भी प्रशासन ने किया है। श्रद्धालु किसी भी प्रकार का दान अथवा चढ़ावा केवल ट्रस्ट के दान पात्रों में ही डालें। इन कार्यों के लिए रहेगी मनाहीप्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सुबह 5 बजे से पहले और शाम 4 बजे के बाद बेस कैम्प सिंहगाड़ से यात्रा न करने को कहा गया है। उपायुक्त आशुतोष गर्ग का कहना है कि पार्वतीबाग से दोपहर 12 बजे के बादे कोई भी श्रदालु को नहीं जाने दिया जाएगा। बिना पंजीकरण एंव चिकित्सकीय रूप से फिट न होने पर यात्रा न करें। अपने साथियों का साथ न छोड़े, जबरदस्ती चढाई न चढ़ें व फिसलने वाले जूते न पहने यह घातक हो सकता है। किसी भी प्रकार के शॉर्ट कट का प्रयोग न करें। खाली प्लास्टिक की बोतलें एंव रैपर इत्यादि खुले में न फेंके बल्कि अपने साथ वापिस लाकर कूड़ादान में डाले। जड़ी बूटियों एंव दुर्लभ पौधों से छेड़ छेड़ा न करें। किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों मांस मदिरा इत्यादि का सेवन न करें। यह एक धार्मिक यात्रा है उसकी पवित्रता का ध्यान रखें। श्री खण्ड महादेव की पवित्र चटान पर किसी भी प्रकार का चढ़ावा अथव त्रिशूल इत्यादि लगाने के लिये न चढ़ें। पवित्र चटटान अत्यन्त पावन शिवलिंग का स्वरूप है। इसके ऊपर पैर रखकर इसकी पवित्रता नष्ट न करें।
शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पिछल कल श्री खंड महादेव छड़ी यात्रा कमेटी के एक जत्थे को रवाना किया उन्होंने इस कहा कि श्रीखंड यात्रा मंगलमय हो, इस यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालु सरकार और प्रशासन का सहयोग करें। सरकार यात्रा के लिए तैयार है। शनिवार को निरमंड के रामलीला मैदान में श्रीखंड महादेव यात्रा के शुभारंभ मौके पर कही। विश्व की सबसे कठिनतम धार्मिक यात्राओं में से एक श्रीखंड महादेव यात्रा का उन्होंने शुभारंभ किया। इस दौरान श्री खंड छड़ी यात्रा कमेटी के एक जत्थे को उन्होंने इस यात्रा पर रवाना भी किया।

मंत्री ने यात्रा समिति के लोगों, स्थानीय वासियों, यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि श्रद्धालु यात्रा के दौरान विशेष एहतियात बरतें। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस संबंध में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस पर अमल करते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा की तैयारियों को लेकर उन्होंने निरमंड प्रशासन और नगर पंचायत निरमंड के प्रयासों की भी सराहना की। मंत्री की ओर से जिस छड़ी यात्रा को रवाना किया गया उसमें साधु संत समाज की अगुआई जूना अखाड़ा के महंत अशोक गिरी फलाहारी बाबा करेंगे। इसी तरह कारदार अंबिका माता मंदिर पुष्पेंद्र शर्मा भी इसमें शरीक होंगे। यात्रा समिति के अध्यक्ष टकेश्वर ने भी सभी लोगों को यात्रा की बधाई दी है।

एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकैक ने कहा कि श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा के लिए प्रशासन की तरफ से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से 5 बेस कैंप बनाए गए हैं जहां पर प्रशासन की हेल्थ् टीमें, पुलिस टीमें, रेस्क्यू टीम तैनात कर दी गई है उन्होंने कहा कि पांचों  ट्रैक्टरों में बांटा गया है जहां पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की देखरेख में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी । मोनिका की हेल्थ डिपार्टमेंट में 42 स्टाफ तैनात किया गया है इसके अलावा 30 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ।रेस्क्यू टीम में 40 जवान तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा 11 जुलाई से लेकर 24  जुलाई तक 15 दिन चलेगी जिसके लिए श्रद्धालुओं को ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए सभी तरह के ट्रैकिंग को लेकर एक्यूमंट साथ लेकर चलने होगे ताकि बारिश के मौसम में अच्छे जूते जैकेट सहित रेनकोट लेकर सभी तरह के साथ जो सम्मान के साथ इस यात्रा में जाने की हिदायत दी जाती है ताकि यात्रा जो है वह ठीक तरीके से पूरी की जा सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now